उन्नाव : यूपी पुलिस महानिदेशक द्वारा संचालित 'ऑपरेशन कनविक्शन' अभियान में उन्नाव पुलिस ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के नेतृत्व में जिले की पुलिस ने गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन की मिसाल पेश करते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. दोषियों को सजा दिलाने में पुलिस को यह कामयाबी मिली है.
अभियान का उद्देश्य और उपलब्धियां : 'ऑपरेशन कनविक्शन' अभियान का उद्देश्य पीड़ितो को त्वरित न्याय दिलाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना है. इसके तहत उन्नाव पुलिस ने 1 जनवरी 2024 से 30 नवंबर 2024 तक कुल 534 मुकदमों में प्रभावी पैरवी की. इसके परिणामस्वरूप 735 अपराधियों को सजा दिलाई गई. इनमें से 107 अपराधियों को आजीवन कारावास, 13 को 20 वर्ष या उससे अधिक की सजा और 58 को 10 से 14 वर्ष की सजा मिली. वहीं, 94 अपराधियों को 5 से 9 वर्ष की सजा और 463 अपराधियों को 5 वर्ष से कम की सजा दिलाई गई.
अपराधियों को दिया सख्त संदेश :उन्नाव पुलिस की इस सफलता के पीछे विवेचना और अभियोजन/मॉनीटरिंग सेल का विशेष योगदान रहा. गहन जांच-पड़ताल, सटीक साक्ष्य एकत्रीकरण और प्रभावी पैरवी के कारण अधिकांश मामलों में अपराधियों को दोषी साबित किया गया. उन्नाव पुलिस ने प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तीसरा स्थान अर्जित किया है. इस रैंकिंग से न केवल जिले की कानून व्यवस्था में मजबूती आई है, बल्कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का संदेश भी मजबूती से दिया गया है.