दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में दो पक्षों में विवाद के बाद चली गोली, मचा हड़कंप - Firing in Gardens Galleria Mall

Firing in Gardens Galleria Mall: नोएडा का गार्डन गलैरिया मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है. शराब के नशे में मॉल की पार्किंग में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2024, 4:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार रात गार्डन गैलेरिया मॉल के पार्किंग एरिया में तीन लोगों ने फायरिंग की. आरोपियों ने एक बियर बार के अंदर उनके और लोगों के एक अन्य समूह के बीच झगड़े के बाद फायरिंग की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए. आरोपी यूपी के खुर्जा के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में धुत होकर दूसरे समूह के लोगों से झगड़ने लगे. सेक्टर 39 थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक मॉल में किसी बात को लेकर दो समूहों के बीच विवाद हो गया. मॉल की पार्किंग में दोनों समूहों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक युवक ने गोली चला दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया और हथियार बरामद किए हैं. एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

गार्डन गैलेरिया मॉल में दो पक्षों में विवाद के बाद चली गोली (ETV BHARAT)

यह भी पढ़ें-दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जुलाई में भी हुई थी आकस्मिक गोलीबारी:बता दें, पिछले कुछ महीनों में गार्डन गैलेरिया मॉल में झगड़े और फायरिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं, क्योंकि बार देर रात तक खुला रहता है. जुलाई में मॉल से आकस्मिक गोलीबारी का मामला भी सामने आया था, जिसमें दो कांस्टेबल शामिल थे. वे मॉल में घूमने गए थे और जब वे दोनों पार्किंग से बाहर निकल रहे थे, तभी एक कांस्टेबल ने बंदूक लोड कर ली थी. इसके बाद दुर्घटनावश गोली चल गई. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-कुख्‍यात गैंगस्‍टर गैंग के नाबा‍ल‍िग समेत 3 शात‍िर शूटर्स गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details