हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ट्रेडिंग से सावधान! व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के 4 माह बाद ज्वेलर्स से हुई करोड़ों रुपये की ठगी - Online Trading Fraud in Panchkula

Online Trading Fraud in Panchkula: पंचकूला में ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने के नाम पर 9.68 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साइबर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के 4 महीने बाद क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग के नाम पर ठगी हुई.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 5, 2024, 12:53 PM IST

Online Trading Fraud in Panchkula
Online Trading Fraud in Panchkula (ETV BHARAT)

पंचकूला:हरियाणा के पंचकूला में ठगी का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मनीमाजरा में उनकी ज्वेलरी की दुकान है. 13 दिसंबर 2023 को उन्हें एक लिंक मैसेज में आया और उसमें ट्रेडिंग से जुड़ी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया था. पीड़ित ने लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर लिया. इस बीच तीन महीने तक उसने ग्रुप में ट्रेडिंग को लेकर किए जा रहे काम के बारे में जाना. इसके बाद 6 मार्च 2024 को राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति के कहने पर पीड़ित ने एक विदेशी इन्वेस्टर से बातचीत की और इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग बनाई.

9 करोड़ से ज्यादा की ठगी: इस दौरान पीड़ित से केवाईसी के लिए सभी दस्तावेज मांगे गए और ट्रेडिंग के लिए खाता भी खुलवाया. उसके बाद पीड़ित ने 16 अप्रैल 2024 से लेकर 27 जून 2024 तक कुल 18 बार कुल 9.68 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए. जुलाई के पहले हफ्ते में उन्होंने इन्वेस्ट की गई पूरी राशि निकलवाने की बात कही तो आरोपियों ने उन्हें इसके लिए कुल राशि का 10 प्रतिशत बतौर टैक्स जमा करवाने को कहा. इस पर पीड़ित को शर हुआ तो उन्होंने अपने जानकार व दोस्तों से इसके बारे में पूछा तब धोखाधड़ी का एहसास हुआ. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी.

पुलिस कर रही मामले की जांच: साइबर थाना पुलिस प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि उनके पास 9 करोड़ 68 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायत आई थी. शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक दो करोड़ रुपये होल्ड करवा दिया है. थाना प्रभारी ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Video : हरियाणा के हिसार में ख़ौफ़नाक हादसा...बेकाबू स्कूल बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, CCTV तस्वीरें आई सामने - School Bus Accident in Hisar CCTV

ये भी पढ़ें:पंचकूला में सड़क हादसा, युवक की मौत, निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गड्ढे में गिरी थी बाइक - Road Accident In Panchkula

ABOUT THE AUTHOR

...view details