पंचकूला:हरियाणा के पंचकूला में ठगी का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मनीमाजरा में उनकी ज्वेलरी की दुकान है. 13 दिसंबर 2023 को उन्हें एक लिंक मैसेज में आया और उसमें ट्रेडिंग से जुड़ी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया था. पीड़ित ने लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर लिया. इस बीच तीन महीने तक उसने ग्रुप में ट्रेडिंग को लेकर किए जा रहे काम के बारे में जाना. इसके बाद 6 मार्च 2024 को राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति के कहने पर पीड़ित ने एक विदेशी इन्वेस्टर से बातचीत की और इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग बनाई.
9 करोड़ से ज्यादा की ठगी: इस दौरान पीड़ित से केवाईसी के लिए सभी दस्तावेज मांगे गए और ट्रेडिंग के लिए खाता भी खुलवाया. उसके बाद पीड़ित ने 16 अप्रैल 2024 से लेकर 27 जून 2024 तक कुल 18 बार कुल 9.68 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए. जुलाई के पहले हफ्ते में उन्होंने इन्वेस्ट की गई पूरी राशि निकलवाने की बात कही तो आरोपियों ने उन्हें इसके लिए कुल राशि का 10 प्रतिशत बतौर टैक्स जमा करवाने को कहा. इस पर पीड़ित को शर हुआ तो उन्होंने अपने जानकार व दोस्तों से इसके बारे में पूछा तब धोखाधड़ी का एहसास हुआ. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी.