लखनऊ :उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के कुल 1828 खाली पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश के नियंत्रण दिन सहायक लेखा के 668 पद (सामान्य चयन) व सहायक लेखाकार के 950 पद (विशेष चयन) व लेखा परीक्षा के 209 पद (सामान्य चयन) तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नियंत्रणाधीन सहायक लेखाकार के एक पद यानी कुल 1828 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इसके अलावा सिंचाई एवं जल संस्थान विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन नियंत्रण दिन सहायक स्टोर कीपर के 199 पद तथा पुलिस आवास निगम लिमिटेड के तहत सहायक ग्रेड 3 का एक पद कल 200 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की तिथि अलग-अलग निश्चित है. इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर करना होगा.
आयोग के सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के 1828 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी. इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है, जबकि अभ्यर्थी 18 मार्च तक ऑनलाइन फीस जमा करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया में जो गलतियां हुई हैं उसमें सुधार कर सकते हैं, वहीं उन्होंने बताया कि सहायक स्टोर कीपर व सहायक ग्रेड 3 मुख्य परीक्षा के 200 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी. इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च निर्धारित की गई है, जबकि अभ्यर्थी 13 मार्च तक फीस जमा करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया में संशोधन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इन दोनों ही भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का शॉर्ट लिस्टिंग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इससे पहले आयोग द्वारा आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 1002 पदों के लिए भी विज्ञापन प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश जारी किए गए. इसके तहत आयोग कुल मिलाकर 3030 पदों की भर्ती प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में शुरू करने जा रहा है. इन दोनों ही आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है.