इंदौर : ठगी करने वालों ने अब युवाओं को फंसाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का सहारा लेना शुरू कर दिया है. केवल इंदौर में ही 2024 में इस तरह के 158 मामले सामने आए थे. डेटिंग ऐप्स से बढ़ते ठगी के मामलों को देखते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स को लेकर एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने बताया कि कैसे लोग डेटिंग के नाम पर अलग-अलग तरह की ऐप डाउनलोड करते हैं और फिर ठग अश्लील वीडियोज और अश्लील पोस्ट के जरिए उन्हें जाल में फंसा लेते हैं.
इंदौर पुलिस को क्यों जारी करनी पड़ी एडवाइजरी?
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, '' ऐसे ऐप्स के जरिए कई लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं और लाखों रुपए ठगों को भेज देते हैं. 2024 की बात करें तो 2024 में ऐसी 158 शिकायतें सामने आई थीं. इस तरह से आरोपियों ने तकरीबन 13 लाख रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था. फिलहाल जिस तरह से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं उसके चलते पुलिस भी कई बार एडवाइजरी जारी कर चुकी है लेकिन फिर भी ऐसे मामले बढ़ रहे हैं.