पलामू: लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां और चुनाव आयोग अपनी तैयारी कर रहे हैं, वहीं मतदाता भी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. मतदाताओं को चुनाव के समय सबसे बड़ी समस्या मतदाता पहचान पत्र को लेकर आती है. लेकिन अधिकतर मतदाताओं को पता नहीं होता है कि उनके वोटर आईडी ऑनलाइन भी डाउनलोड किए जा सकते हैं.
मतदाताओं की ऐसी और भी समस्याओं को दूर करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में 4 मार्च को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया जा रहा है. पलामू जिला प्रशासन ने भी इस अभियान की तैयारी पूरी कर ली है, जिला प्रशासन ने ऑनलाइन वोटर आईडी डाउनलोड करने की अपील की है और वोटर हेल्पलाइन ऐप को लेकर कई जानकारियां भी साझा की हैं.
1796 मतदान केंद्रों पर की जाएगी अभियान की शुरुआत
पलामू डीसी शशि रंजन ने कहा कि 4 मार्च को पूरे पलामू में अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को #IamVerifiedVoter नाम दिया गया है. एक साथ पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 1796 मतदान केंद्रों पर इसकी शुरुआत की जायेगी. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सूची का प्रकाशन किया जायेगा. यदि किसी का नाम सूची में नहीं है तो वे मौके पर ही बीएलओ को आवेदन सौंपेंगे या ऑनलाइन आवेदन करेंगे. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ऑनलाइन वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप की एक प्रति लेकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करें, ताकि मतदाता अधिक जागरूक हो सकें.