सक्ती पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ तेज की फील्डिंग, एक सट्टेबाज का विकेट गिरा, ओडिशा से जुड़ें हैं तार - Sakti police arrested bookie - SAKTI POLICE ARRESTED BOOKIE
सक्ती पुलिस ने एक सट्टेबाज को उसके घर से गिरफ्तार किया है. सटोरिए का ओडिशा से कनेक्शन बताया जा रहा है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहा था.
सक्ती पुलिस ने एक सट्टेबाज को किया गिरफ्तार (ETV B HARAT CHHATTISGARH)
सट्टेबाजों के खिलाफ सक्ती पुलिस का एक्शन (ETV B HARAT CHHATTISGARH)
सक्ती:सक्ती पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान सटोरियों का एक और विकेट चटका दिया है. इस महीने सक्ती पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है. सक्ती पुलिस ने माय डायमंड लाइन सट्टे के बुकी को धर दबोचा है. पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से सट्टे के कारोबार में लिप्त था. आरोपी का ओडिशा से लिंक जुड़ा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बता रही है.
मुखबिर से मिली सूचना पर हुई गिरफ्तारी:बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से पुलिस उसे गिरफ्तार करना चाह रही थी. हालांकि सबूत न होने के कारण पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की राम मंदिर के पास अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी घर से सट्टेबाजी कर रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अंकित को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
कालू शेट्टी घर में मोबाइल के जरिए आईडी देकर सट्टेबाजी का कारोबार कर रहा था. जानकारी के बाद उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी का ओडिशा से कनेक्शन है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.: मनीष कुंवर, एसडीओपी, सक्ती
मोबाइल के जरिए चल रहा था सट्टेबाजी का धंधा: पुलिस की मानें तो आरोपी अंकित उर्फ कालू शेट्टी घर में मोबाइल के जरिए आईडी बांटकर सट्टा खिला रहा था. माय डायमंड एक्सचेंज नाम के आईडी से इसके सट्टा खिलाने की जानकारी मिली थी. इसके अलावा दूसरे राज्य से लाइन लेकर सट्टा भी खिलाया जा रहा था. पुलिस ने अंकित से सट्टा खिलाने में इस्तेमाल किए जाने वाले 4 मोबाइल फोन, कॉपी, पेन जब्त किया है. लाइन और आईडी के बारे में पुलिस बाद में जानकारी देने की बात कह रही है. साथ ही बैंक अकाउंट और यूपीआई से हुए ट्रांजैक्शन का भी डिटेल निकालकर आगे पुलिस जांच करेगी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 7 के तहत अपराध दर्ज किया है.