पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को बिहार में कार्यालय के लिए भवन मिल गया. राज्य सरकार ने वन व्हीलर रोड बंगला उनको आवंटित किया था. कार्तिक पूर्णिमा के दिन 15 नवंबर को चिराग पासवान ने नारियल तोड़कर भवन में प्रवेश किया. बता दें कि यह कार्यालय रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा को आवंटित की गयी थी. बाद में लोजपा में टूट होने के बाद से इस बंगले पर पारस गुट की रालोजपा का कब्जा था. बिहार सरकार ने रालोजपा से कार्यालय वापस लेते हुए चिराग पासवान को आवंटित कर दिया था.
भावुक हुए चिरागः लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पिता रामविलास पासवान की मौत के बाद लगभग तीन साल बाद अपने पुराने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. कार्यालय का मुआयना किया. इस दौरान चिराग पासवान पत्रकारों से बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने पिता से जुड़ी कई संस्मरण को याद किया. साथ ही पार्टी में टूट के लिए अपने चाचा पशुपति पारस को जिम्मेवार ठहराया. चिराग पासवान के साथ लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, जमुई सांसद अरुण भारती, राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा, युवा महासचिव अनिल कुमार पासवान के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.