झालावाड़. जिले के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट से विद्युत प्रसारण निगम तक जाने वाली 400 केवी विद्युत सप्लाई लाइन में अचानक फाल्ट आ गया. इसके चलते पावर प्लांट की दोनों इकाइयों को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा. बाद में उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद प्लांट की सिर्फ एक इकाई को शुरू कर 220 केवी लाइन से विद्युत प्रसारण शुरू किया गया है.
मामले में जानकारी देते हुए कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के सहायक अभियंता अजय विजयवर्गीय ने बताया कि प्लांट से वितरण निगम तक जाने वाली 400 केवी सप्लाई लाइन में अचानक फाल्ट आ गया था, जिसके चलते प्लांट की दोनों इकाई को बंद करना पड़ा. ऐसे में बाद में निगम के निर्देश पर प्लांट की सिंगल यूनिट को कम लोड पर शुरू कर विद्युत उत्पादन चालू करवाया दिया गया है. सहायक अभियंता ने बताया कि फिलहाल पावर प्लांट से विधुत को 220 केवी लाइन पर प्रसारित किया जा रहा है. एहतियातन कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की एक ही यूनिट संचालित की जा रही है. फॉल्ट ठीक हो जाने के बाद विद्युत वितरण और प्रसारण निगम के अगले निर्देश पर दोनों यूनिट को फुल लोड पर संचालित कर दिया जाएगा.