नई दिल्ली: दिल वालों की दिल्ली कही जाने वाली दिल्ली में मानो लोगों के पास दिल बचा ही नहीं है. शायद इसी का नतिजा है कि दिल्ली में लोग जरा जरा सी बात पर एक दूसरे की जान तक लेने पर आमादा हो जाते हैं. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का है. यहां बुधवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक शख्स पर चाकूओं से हमला कर दिया. इस हमले में वह बूरी तरह घायल हो गया. जिसे पास के ही संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित की पहचान सागर के रूप में हुई है. उसने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ मंगोलपुरी पीर बाबा की मजार के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान कुछ हमलावर चाकू लेकर आए और उस पर चाकू से कई वार कर दिए. जबकि उसका दोस्त जान बचाकर मौके से भाग गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की हालत को देखकर तुरंत उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ करने के लिए विधिक कार्रवाई में जुट गई है.