दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकू से हुए हमले में एक व्यक्ति घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस - knife attack in Mangolpuri Delhi - KNIFE ATTACK IN MANGOLPURI DELHI

knife attack in Mangolpuri Delhi: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में कुछ अज्ञात लोगों ने एक शख्स पर चाकूओं से हमला कर उसे घायल कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ करने के लिए विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 9:28 AM IST

Updated : May 16, 2024, 10:59 AM IST

नई दिल्ली: दिल वालों की दिल्ली कही जाने वाली दिल्ली में मानो लोगों के पास दिल बचा ही नहीं है. शायद इसी का नतिजा है कि दिल्ली में लोग जरा जरा सी बात पर एक दूसरे की जान तक लेने पर आमादा हो जाते हैं. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का है. यहां बुधवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक शख्स पर चाकूओं से हमला कर दिया. इस हमले में वह बूरी तरह घायल हो गया. जिसे पास के ही संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित की पहचान सागर के रूप में हुई है. उसने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ मंगोलपुरी पीर बाबा की मजार के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान कुछ हमलावर चाकू लेकर आए और उस पर चाकू से कई वार कर दिए. जबकि उसका दोस्त जान बचाकर मौके से भाग गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की हालत को देखकर तुरंत उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ करने के लिए विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित

गौरतलब है कि, दिल्ली और उससे सटे अन्य इलाकों में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को नोएडा में एक 35 वर्षीय शख्स ने अवैध संबंधों के शक में लिव-इन-पार्टनर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: अवैध संबंध के शक में युवक ने की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : May 16, 2024, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details