झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, एक युवक की पटककर ले ली जान - ELEPHANT ATTACK IN KHUNTI

खूंटी में झुंड से बिछड़े हाथी ने युवक पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

elephant attack in Khunti
परिजनों को राशि सौंपते वन विभाग के अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 1:35 PM IST

खूंटी : जिले के कर्रा प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. देर रात झुंड से बिछड़े एक हाथी ने एक युवक को सूंड से उठाकर नीचे पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

युवक की पहचान छाता पंचायत के केदली गांव निवासी 36 वर्षीय सोहराई उरांव कर के रूप में हुई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने तत्काल परिजनों को 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी और कागजी प्रक्रिया के बाद मुआवजा दिया जाएगा.

जानकारी देते फोरेस्टर (ईटीवी भारत)

जानकारी के अनुसार कर्रा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. वन विभाग की टीम झुंड को कॉरिडोर की ओर भेजने में भले ही सफल हो गई है, लेकिन दो से चार हाथी अभी भी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं और खलिहानों में रखे धान और मडुआ खाने के लिए खेतों में पहुंच रहे हैं. इसी बीच देर रात एक हाथी केदली गांव में विचरण कर रहा था, तभी अचानक गांव के एक युवक से मुठभेड़ हो गई. हाथी ने उसे सूंड से पकड़कर नीचे पटक दिया और जंगल की ओर चला गया.

मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात गरज के साथ बूंदाबांदी हो रही थी. इसी दौरान सोहराई उरांव खलिहान में रखे मड़ुआ को पानी से बचाने के लिए तिरपाल से ढकने गया था कि अचानक उसका सामना हाथी से हो गया. हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में कर्रा स्थित अस्पताल ले गए, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वन विभाग के फोरेस्टर अमर स्वांसी और प्रवीण सिंह अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देकर सांत्वना दी. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम और कागजी कार्रवाई के बाद मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही हाथियों से बचाव के लिए इलाके में उपकरण भी बांटे जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

वनों की अंधाधुंध कटाई ने हाथियों से छीना उनका प्राकृतिक आवास, ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा

क्यों रहस्यमयी हैं पीटीआर के हाथी! वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट जल्द करेगा खुलासा

लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, एक सप्ताह में दूसरे व्यक्ति की ली जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details