खूंटी : जिले के कर्रा प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. देर रात झुंड से बिछड़े एक हाथी ने एक युवक को सूंड से उठाकर नीचे पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
युवक की पहचान छाता पंचायत के केदली गांव निवासी 36 वर्षीय सोहराई उरांव कर के रूप में हुई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने तत्काल परिजनों को 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी और कागजी प्रक्रिया के बाद मुआवजा दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार कर्रा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. वन विभाग की टीम झुंड को कॉरिडोर की ओर भेजने में भले ही सफल हो गई है, लेकिन दो से चार हाथी अभी भी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं और खलिहानों में रखे धान और मडुआ खाने के लिए खेतों में पहुंच रहे हैं. इसी बीच देर रात एक हाथी केदली गांव में विचरण कर रहा था, तभी अचानक गांव के एक युवक से मुठभेड़ हो गई. हाथी ने उसे सूंड से पकड़कर नीचे पटक दिया और जंगल की ओर चला गया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात गरज के साथ बूंदाबांदी हो रही थी. इसी दौरान सोहराई उरांव खलिहान में रखे मड़ुआ को पानी से बचाने के लिए तिरपाल से ढकने गया था कि अचानक उसका सामना हाथी से हो गया. हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में कर्रा स्थित अस्पताल ले गए, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.