दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, एक बिहारी मजदूर की दबकर मौत - delhi police

Delhi Wall Collapse: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2024, 10:36 PM IST

कोटला मुबारकपुर में दीवार गिरने से बड़ा हादसा

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, कोटला मुबारकपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार अचानक से गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई है. जबकि एक अन्य मजदूर इस घटना में घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आज लगभग शाम 5:00 बजे गुरुद्वारा रोड कोटला मुबारकपुर पर एक इमारत गिरने की सूचना प्राप्त हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. वहां पहुंचने पर पता चला कि एक घर की पहली मंजिल की दीवार गिर गई. हादसे के वक्त इमारत में दो मजदूर थे.

वहीं, इस हादसे की चपेट में आने से बिहार के समस्तीपुर निवासी विनय उर्फ बिजली पुत्र आनंदी राय (उम्र 32) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, इस घटनाक्रम में एक अन्य घायल नाथू उम्र को चोट आई है, जिसको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक अन्य मजदूर आनंद भाग्यशाली था जो दुर्घटना के समय चाय लाने चला गया था.

बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी में दिल्ली के सीरसपुर गांव में एक गोदाम की दीवार गिर गई थी. इस हादसे में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि चार अन्य लोग घायल हुए थे. पुलिस के मुताबिक, गोदाम की दीवार और छत बिलकुल जर्जर हालत में था. जिसकी वजह से हादसा हुआ था.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के बादली में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, एक की मौत, चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details