नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, कोटला मुबारकपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार अचानक से गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई है. जबकि एक अन्य मजदूर इस घटना में घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आज लगभग शाम 5:00 बजे गुरुद्वारा रोड कोटला मुबारकपुर पर एक इमारत गिरने की सूचना प्राप्त हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. वहां पहुंचने पर पता चला कि एक घर की पहली मंजिल की दीवार गिर गई. हादसे के वक्त इमारत में दो मजदूर थे.