उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में दो पक्षों में विवाद; फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत, 1 घायल - MATHURA NEWS

घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज, आरोपियों की तलाश जारी.

मौके पर जांच करते पुलिस के अधिकारी
मौके पर जांच करते पुलिस के अधिकारी (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 1:30 PM IST

मथुरा :जिले के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत परिक्रमा मार्ग स्थित श्याम कुटी इलाके में बुधवार रात दो पक्षों में विवाद के बाद गोली चलने का मामला सामने आया है. कई राउंड फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गये. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.




जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि लगभग रात 10:00 बजे के आसपास वृंदावन में श्याम कुटी इलाका पड़ता है, जहां दो पक्षों के बीच में झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान गोली चली और एक व्यक्ति जो पास में खड़ा हुआ था उसे गोली लगी है. घायल कुंवर पाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. मृतक थाना सुरीर क्षेत्र के टेंटी गांव के पास का रहने वाला बताया जा रहा है. इस दौरान फायरिंग में एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम राज है, वह भी घायल हुआ है. घायल युवक के हाथ को छूकर गोली निकली थी, वह खतरे से बाहर है. घायल युवक भी यहीं का रहने वाला बताया जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया है कि प्राथमिक उपचार देकर के कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उसे घर भेज दिया जाएगा.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों पक्ष जिनके बीच में झगड़ा हो रहा था, उनकी खोजबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य माध्यमों से उनको खोजा जा रहा है. कुछ लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, पुलिस की टीमें लग गई हैं, जल्द ही इनको गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :होमगार्ड जवान को दिनदहाड़े मारी गोली, मामूली विवाद में ट्रैक्टर चालक ने तंमचे से की फायरिंग - HOME GUARD JAWAN SHOT

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में फायरिंग और पत्थरबाजी VIDEO; पुरानी रंजिश को लेकर एक समुदाय के दो पक्ष भिड़े, 11 पर FIR - MORADABAD NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details