नई दिल्ली:भारत की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ में शुक्रवार को एक कैदी की हत्या कर दी गई. मृतक कैदी का नाम दीपक था, उसकी उम्र 29 साल थी. वह एक अंडर ट्रायल कैदी था. वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से दीपक की मौत की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि जब कैदी को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके चेस्ट पर इंजरी थी.
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दो कैदियों के बीच हिंसक झड़प, एक की हत्या - Tihar inmates Murder - TIHAR INMATES MURDER
TIHAR JAIL: दिल्ली के तिहाड़ जेल में शुक्रवार को एक कैदी की हत्या कर दी गई. जेल अधिकारी के मुताबिक दोनों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ था.
Published : May 3, 2024, 7:39 PM IST
तिहाड़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल नंबर 3 में बंद दीपक तिहाड़ में सेवादार के तौर पर काम करता था. उसका दूसरे कैदी से झगड़ा हो गया. उस झगड़े में दूसरे कैदी ने आज दोपहर जानलेवा हमला कर दिया. तिहाड़ सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाले कैदी का नाम अब्दुल बसीर है, जो एक अफगानी नागरिक है और लाजपत नगर थाने से तिहाड़ जेल में हत्या के प्रयास के एक मामले में बंद है.
- ये भी पढ़ें:दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर आपस में भिड़े कैदियों के दो गुट, सुए से हमले में 4 कैदी घायल
जबकि, दीपक शकूरपुर का रहने वाला था. उस पर हत्या का एक मामला दर्ज था. उसे पुलिस ने पश्चिम विहार थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इस मामले में किसी भी गैंगवार जैसी कोई बात होने से साफ इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच शुक्रवार को खाने को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद दोपहर में उस कैदी ने हमला कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी कैदी पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रियल इंक्वायरी की जाएगी.