अलवर : सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए सर्विलांस टावर पर लगे कैमरे खुद सार संभाल के लिए मोहताज हैं. इन दिनों सरिस्का में बाघों की मॉनिटरिंग की हालत यह है कि यहां 16 सर्विलांस टावर पर लगे कैमरों में से चार ही सर्विलांस टावर अभी काम रह रहे हैं. वर्तमान में सरिस्का टाइगर रिजर्व में 42 बाघ मौजूद हैं, जो सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को लुभा रहे हैं.
सरिस्का जंगल के अंदरूनी हिस्सों में लगे हैं टावर : सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग अलवर के उप निदेशक चारू अग्रवाल ने बताया कि सरिस्का में करीब पांच साल पहले सुरक्षा के लिए 16 सर्विलांस टावर पर 96 कैमरे लगाए गए थे. प्रत्येक सर्विलांस टावर पर 6 कैमरे लगे हैं, जिसमें ऑप्टीकल कैमरा, थर्मल कैमरा, पीटीजेड कैमरा, रोटेड कैमरा एवं दो बुलेट कैमरा शामिल हैं. इनमें ऑप्टीकल कैमरा जंगल में काफी दूरी तक होने वाली गतिविधियों को ट्रैप कर लेता है. वहीं, थर्मल कैमरा रात के समय जंगल की गतिविधियों को ट्रैप करता है. पीटीजेड कैमरा टावर की निगरानी करता है. रोटेड कैमरे से जंगल में चारों ओर बाघों की निगरानी रखी जाती है. टावर पर लगे दो बुलेट कैमरा भी ऊपर से नीचे की ओर निगरानी करता है. ये सर्विलांस टावर सरिस्का जंगल के अंदरूनी हिस्सो में लगे हैं.