लोहरदगा: रामनवमी की शोभायात्रा में एक पिकअप डीजे वाहन मौत बनकर दौड़ा है. लोहरदगा में भयानक हादसा हुआ है. इस हादसा में एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद डीसी-एसपी, डीडीसी, एसडीओ सभी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पर घायलों का हाल लिया है. घटना के बाद रामनवमी की शोभायात्रा की भव्यता खत्म हो गई. ज्यादातर लोग वापस लौट गए.
अनियंत्रित हो गया था वाहन
लोहरदगा शहरी क्षेत्र में बुधवार को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान भयानक हादसा हुआ है. शहरी क्षेत्र के राणा चौक के समीप रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल एक डीजे पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद डीजे पिकअप वाहन कुछ मीटर तक अनियंत्रित हो कर दौड़ता रहा. इस घटना में डीजे पिकअप की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है. जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
घायलों में बच्चे, किशोर, युवक, महिलाएं और वृद्ध भी शामिल हैं. सभी लोग रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल थे. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी निवासी नंद किशोर साहू की पुत्री सोनी रानी कुमारी की मौत हो गई है. जबकि दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सिविल सर्जन डॉक्टर राजमोहन खलखो, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. शंभू नाथ चौधरी सहित मेडिकल टीम ने घायलों का इलाज किया है. इलाज के दौरान बजरंग साहू की भी मौत हो गई.