हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में एक शख्स के पेट पर चढ़ा बस का टायर, बाइक से गिरने पर हुआ हादसा - ROAD ACCIDENT IN BADDI

सोलन जिला के बद्दी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. डिटेल में पढ़ें खबर...

हिमाचल में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत
हिमाचल में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 10:25 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के पुलिस थाना बद्दी के तहत रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. मौके पर मौजूद जिन लोगों ने ये हादसा देखा उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. यह हादसा बद्दी के लाल बत्ती चौक के पास हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक व्यक्ति बाइक नंबर HP14D-2192 से अचानक गिर गया.

इस बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बस नंबर HP78-0893 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. पीछे से तेज गति से आ रही बस बाइक चालक के पेट पर चढ़ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से शख्स को बद्दी के अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घायल की पहचान निशु नाम के शख्स के तौर पर हुई है. निशु सोलन जिले का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जिला पुलिस बद्दी के एएसपी अशोक वर्मा ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा यह हादसा बस चालक द्वारा बस को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है. फिलहाल मामले में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, एक शख्स की हुई मौत और 2 घायल

ये भी पढ़ें:नशा तस्करी के एक मामले में 95 लाख की संपत्ति सीज, एक साथ दबोचे गए थे आरोपी बाप-बेटा और पोता

ABOUT THE AUTHOR

...view details