झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में सड़क दुर्घटना: सवारी गाड़ी पलटने से एक शख्स की मौत, 6 लोग घायल - खूंटी में सड़क दुर्घटना

Road accident in Khunti. खूंटी में रफ्तार का कहर दिखा है. सवारी गाड़ी पलटने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-January-2024/jh-khu-1-accident-avb-jh10032_27012024134602_2701f_1706343362_79.jpg
Road Accident In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 3:43 PM IST

खूंटीःजिले के सायको थाना क्षेत्र के सिंगमाडीह गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम सवारी से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर घने जंगल में पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में छह यात्रियों की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान लांदुप गांव निवासी जगाय मुंडा के रूप में हुई है. सभी घायल भी लांदुप के ही निवासी हैं. घायलों में लांदुप निवासी पांडेया नाग, सोनिया कुमारी, जोनी कुमारी, लक्षमण कुमार, सनिका मुंडा शामिल है.

साप्ताहिक बाजार करने के बाद सवारी गाड़ी से वापस लौट रहे थे ग्रामीणः जानकारी के अनुसार सायको में साप्ताहिक बाजार लगा था. जहां लांदुप गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण बाजार गए थे. दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बाजार में खरीदारी करने के साथ नशा भी किया था. इसके बाद सवारी गाड़ी से लांदुप गांव के लिए आ रहे थे. वहीं सवारी गाड़ी का चालक भी नशे में था और तेजी गाड़ी चला रहा था. सायको बाजार से 10 किमी आगे मारंगहदा थाना क्षेत्र के सिंगमाडीह गांव के समीप जंगल के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई.

सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस, घायलों को भिजवाया अस्पतालः वहीं दुर्घटना के काफी देर बाद इस बात की जानकारी मारंगहदा पुलिस को मिली. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी अजय भगत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को पुलिस जीप से इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. मामूली रूप से घायलों का उपचार के बाद शनिवार सुबह छुट्टी दे दी गई, जबकि आधा दर्जन घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. थाना प्रभारी अजय भगत ने बताया कि मृतक जगाय मुंडा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को शाम तक सौंप दिया जाएगा.

नशे में था गाड़ी का चालकःथाना प्रभारी अजय भगत ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना मिली थी कि शुक्रवार की देर शाम सिंगमाडीह गांव के घने जंगलों के बीच सवारी गाड़ी पलटी है और दर्जनों यात्री गाड़ी के नीचे दबे हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में दबे यात्रियों को बाहर निकला और सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक समेत यात्री भी नशे में थे. उन्होंने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details