शिमला:हिमाचल प्रदेश में आये दिन सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं. आये दिन सड़क हादसों में मासूम लोगो की जान जा रही है. ताजा मामला शिमला से सामने आया है. शिमला में गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार से एक बाइक सवार जा टकराया. हादसे में बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसे आईजीएमसी शिमला में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शिमला में एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 6 बजे पक्की बावड़ी घन्नाहट्टी के पास एक मोटरसाइकिल सवार विशाल पुत्र (21 वर्ष) गलत दिशा और तेज रफ्तार से सामने से आ रही कार से जा टकराया. जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यह घटना तेज रफ्तार बाइक चलाने के कारण हुई है.