लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपने यात्रियों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. यह सौगात 30 नंवबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान मिलेगी. यहां यात्रियों को सफर के दौरान ऐप से बसों की लोकेशन समेत कई जानकारी मिल सकेंगी. नियमित और संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों को दुर्घटना बीमा के नाम पर एक करोड़ रुपये की पॉलिसी का फायदा मिलने के लिए स्कीम लॉन्च की जाएगी.
यूपी रोडवेज के यात्रियों को मिलेगी ऐप की सौगात, ड्राइवर-कंडक्टरों को 1 करोड़ बीमा स्कीम का तोहफा
यूपी रोडवेज की बसों में यात्रियों को सफर के दौरान ऐप से बसों की लोकेशन समेत ढेरों जानकारी मिल सकेंगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 6 hours ago
यह सब तैयारी जनवरी माह से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले के मद्देनजर की जा रही है. जहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को नई बसों के साथ यात्रा के संबंध में एप के जरिए ढेरों जानकारी ले सकेंगे. ड्राइवर-कंडक्टरों की कमी को दूर करने के लिए दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपये का बीमा होगा. जीरो बैलेंस से खाता खुलवाने वालों को बीमा का लाभ मिलेगा. इस संबंध में परिवहन निगम ने इंडियन बैंक के साथ अनुबंध पर हास्ताक्षर कर दिए हैं.
महाकुंभ के लिए दिखाई जाएगी 30 बसों को हरी झंडी:महाकुंभ में 700 नई बसों का संचालन होगा. इसी के मद्देनजर 30 नई बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. बसों में चस्पा होने वाले महाकुंभ का लोगो भी लांच किया जाएगा. यह लोगो रोडवेज बसों के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ लोगो के डिजाइन पर अपनी सहमति दे चुके हैं.
तैयारी पूरी, सौगात की होगी बौछार: परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व जन संपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि 30 नवंबर को गोमतीनगर के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यात्रियों और कर्मचारियों को ढेरों सौगात देने की तैयारी पूरी कर ली गई है. एक करोड़ रुपये का बीमा योजना लांच करने के लिए इंडियन बैंक से एमओयू पर हास्ताक्षर हो चुका है. कई और भी सौगातें दिए जाने की परिवहन निगम ने तैयारी की है.
ये भी पढ़ें-बृजभूषण सिंह बोले- फेडरेशन और खेल के नियम नहीं मानते बजरंग पुनिया जैसे लोग, इसलिए लगा बैन