छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में संदेह के घेरे में एसबीआई की सुरक्षा, पार्षद का बेटा उठाईगिरी का शिकार, पलक झपकते डेढ़ लाख पार - चारामा एसबीआई शाखा

One And half lakh Rupees Stolen कांकेर के चारामा एसबीआई में उठाईगिरी की वारदात हुई है.पीड़ित पार्षद का बेटा है.जिसे उसके पिता ने बैंक में रकम जमा करने के लिए दिया था.लेकिन पैसे कम पड़ने पर पीड़ित अपने खाते से राशि निकालने एसबीआई पहुंचा था.इसी दौरान उठाईगिर ने मौका पाकर बैग से पैसे पार कर दिए.Thief Caught in CCTV

One And half lakh Rupees Stolen
पार्षद का बेटा उठाईगिरी का शिकार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 2:51 PM IST

पार्षद का बेटा उठाईगिरी का शिकार

कांकेर : चारामा एसबीआई शाखा में पार्षद का बेटा उठाईगिरी का शिकार हो गया. पार्षद को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में तीन लाख रुपए जमा करवाने थे.पार्षद के पास ढाई लाख रुपए थे जो उसने अपने बेटे को जमा करवाने दिया.बाकी के पचास हजार रुपए के लिए पार्षद का बेटा चारामा एसबीआई शाखा आया था.जहां वो अपने अकाउंट से पचास हजार रुपए निकालने के लिए लाइन में लगा.इसी दौरान चोर ने मौका देखकर युवक के बैग से डेढ़ लाख की चोरी कर ली. चोरी की घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.घटना की शिकायत पुलिस से पार्षद ने की है.

कैसे हुई घटना ? :चोरी की घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला.जिसमें एक शख्स सिर पर गमछा लिए पार्षद के बेटे के ठीक पीछे दिखाई दिया. इस शख्स ने लाइन में लगकर ऐसा दिखाया कि जैसे ये भी बैंक के काम से आया है.मौका पाकर आरोपी पार्षद के बेटे के ठीक पीछे खड़ा हो गया. जब पीड़ित अपनी बारी का इंतजार करने लगा तो आरोपी ने उसके बैग से पैसे निकाले और अपने पास रखे थैले में लपेटकर निकल गया.ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई.जिसमें आरोपी की तस्वीर भी आई है.घटना के बाद पीड़ित ने बैंक प्रबंधन और पुलिस को इसकी सूचना दी.


पुलिस कर रही आरोपी की तलाश :चारामा थाना प्रभारी कुलदीप बंजारे ने बताया कि बताया कि चारामा नगर के सदर बाजार एसबीआई शाखा में उठाईगिरी की घटना हुई है. चारामा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक-3 के पार्षद बिहारी लाल देवांगन के बेटे विकास देवांगन इसका शिकार हुआ है.

''पार्षद ने अपने बेटे को बैंक ऑफ बड़ोदा में तीन लाख रुपए जमा करने को कहा था.जिसके लिए वो पचास हजार निकालने एसबीआई बैंक आया था.इसी दौरान चोर ने बैंक में वारदात को अंजाम दिया.'' कुलदीप बंजारे, चारामा थाना प्रभारी

इस वारदात के बाद अब पुलिस चौक चौराहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बैंक के सीसीटीवी में अजीबो गरीब पहनावे के साथ नजर आए चोर ने चेहरे को गमछे से ढंका हुआ था.आरोपी लंबे समय तक बैंक के अंदर ही घूमता नजर आया.जिस बैंक में उठाईगिरी की घटना हुई है,वहां सुरक्षा के लिए कोई गार्ड भी नहीं है.इसलिए ये बैंक चोरों को मौका दे रहा है.अब सवाल ये है कि इस वारदात के बाद अब बैंक किस तरह से सुरक्षा उपाय करता है.ताकि फिर इस तरह की घटना ना हो.

कोरिया में फैला ऑनलाइन ठगी का जाल, 2 आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार, एक ठग फरार
बिलासपुर में साइबर फ्रॉड, पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर शिक्षक से 11 लाख रुपये की ठगी
वाट्सअप हैक कर ठगी करने वाला झारखंड से अरेस्ट, बेमेतरा के बेरला थाने का है मामला
Last Updated : Mar 1, 2024, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details