कांकेर : चारामा एसबीआई शाखा में पार्षद का बेटा उठाईगिरी का शिकार हो गया. पार्षद को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में तीन लाख रुपए जमा करवाने थे.पार्षद के पास ढाई लाख रुपए थे जो उसने अपने बेटे को जमा करवाने दिया.बाकी के पचास हजार रुपए के लिए पार्षद का बेटा चारामा एसबीआई शाखा आया था.जहां वो अपने अकाउंट से पचास हजार रुपए निकालने के लिए लाइन में लगा.इसी दौरान चोर ने मौका देखकर युवक के बैग से डेढ़ लाख की चोरी कर ली. चोरी की घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.घटना की शिकायत पुलिस से पार्षद ने की है.
कैसे हुई घटना ? :चोरी की घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला.जिसमें एक शख्स सिर पर गमछा लिए पार्षद के बेटे के ठीक पीछे दिखाई दिया. इस शख्स ने लाइन में लगकर ऐसा दिखाया कि जैसे ये भी बैंक के काम से आया है.मौका पाकर आरोपी पार्षद के बेटे के ठीक पीछे खड़ा हो गया. जब पीड़ित अपनी बारी का इंतजार करने लगा तो आरोपी ने उसके बैग से पैसे निकाले और अपने पास रखे थैले में लपेटकर निकल गया.ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई.जिसमें आरोपी की तस्वीर भी आई है.घटना के बाद पीड़ित ने बैंक प्रबंधन और पुलिस को इसकी सूचना दी.