रांचीःराजधानी रांची में सोने-चांदी के गहने साफ करने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. ताजा मामला रांची के चुटिया थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला से दो ठगों ने सोना चमकाने के नाम पर कंगन और गले का हार ठग लिया है. दोनों ठगों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
मार्बल-टाइल्स साफ करने के बहाने ले उड़े गहने
चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति से बुधवार को दो ठगों ने लाखों के गहने की ठगी कर ली.बिहार सरकार से रिटायर कर्मी अजय कुमार और उनकी पत्नी फूलबदन देवी दोनों ही चुटिया थाना क्षेत्र में रहते हैं. बुधवार को दो व्यक्ति उनके घर पहुंचे और कहा कि वे लोग मार्बल और टाइल्स को चमकाने का काम करते हैं .कंपनी की तरफ से उन्हें घर-घर भेज कर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने को कहा गया है.
दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी घर आए ठगों के झांसे में आ गए. पहले तो दोनों ठगों ने मार्बल और टाइल्स को केमिकल डाल कर चमका दिया, फिर घर में ही रखे पीतल के दो बर्तनों को साफ कर दिया. जब दोनों ठगों को लगा कि बुजुर्ग दंपति उनके झांसे में आ गए हैं, तब उन्होंने बुजुर्ग दंपति से यह कहा कि उनके पास सोना चमकने वाला पाउडर भी है.
पाउडर में रखवा लिए गहने
बुजुर्ग अजय कुमार ने बताया कि वे लोग ठगों के झांसे में आ गए. पत्नी ने अपने दोनों हाथों के सोने के कंगन और गले का हार ठगों को चमकाने के लिए दे दिया. अजय कुमार के अनुसार पाउडर में गहने रखने के दौरान कब दोनों ने गहने गायब कर दिए, उन्हें यह पता ही नहीं चला. दोनों ठगों ने बुजुर्ग दंपति से कहा कि उन लोगों ने गहने को पाउडर में डाल दिया है. आधे घंटे बाद वह पाउडर से गहनों को निकाल लेंगे. इसके बाद गहने पूरी तरह से चमकने लगेंगे. इतना कह कर दोनों ठग बुजुर्ग दंपति के घर से चले गए.
पोटली खोली तो गहने मिले गायब