जोधपुर:शहीद दिवस के मौके पर गुरुवार को सुबह तीन मिनट तक एक भी रेलवे इंजन की सिटी नहीं बजेगी. इसके साथ ही रेल प्रशासन ने शहीद दिवस पर अपने कर्मचारियों और रेलयात्रियों से दो मिनट का मौन धारण करने की अपील की है. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में गुरुवार को दो मिनट का मौन रखा जाएगा जिसके तहत रेलवे इंजन भी सुबह 10.59 से 11.02 बजे तक सीटियां नही बजाएंगे.
इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों पर उस अवधि में मौजूद कर्मचारियों के साथ-साथ रेलयात्रियों से भी सुबह 11 से 11.02 बजे तक दो मिनट तक मौन रहने की अपील की गई है तथा इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर बाकायदा उद्घोषणा से सभी को स्मरण करवाया जाएगा. जोधपुर रेलवे के सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया के अनुसार शहीद दिवस पर मौन अवधि के प्रारंभ और समाप्ति पर सायरन बजा कर विभागीय कर्मचारियों को मौन रखने के लिए सूचित किया जाएगा.