राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद दिवस पर रेल के इंजन भी तीन मिनट रहेंगे मौन, यात्रियों से भी दो मिनट मौन रहने की अपील - SHAHEED DIWAS

शहीद दिवस पर रेल के इंजन तीन मिनट तक मौन रहेंगे. रेलवे ने यात्रियों से भी 2 मिनट मौन रहने की अपील की है.

shaheed diwas
शहीद दिवस (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2025, 11:01 PM IST

जोधपुर:शहीद दिवस के मौके पर गुरुवार को सुबह तीन मिनट तक एक भी रेलवे इंजन की सिटी नहीं बजेगी. इसके साथ ही रेल प्रशासन ने शहीद दिवस पर अपने कर्मचारियों और रेलयात्रियों से दो मिनट का मौन धारण करने की अपील की है. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में गुरुवार को दो मिनट का मौन रखा जाएगा जिसके तहत रेलवे इंजन भी सुबह 10.59 से 11.02 बजे तक सीटियां नही बजाएंगे.

इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों पर उस अवधि में मौजूद कर्मचारियों के साथ-साथ रेलयात्रियों से भी सुबह 11 से 11.02 बजे तक दो मिनट तक मौन रहने की अपील की गई है तथा इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर बाकायदा उद्घोषणा से सभी को स्मरण करवाया जाएगा. जोधपुर रेलवे के सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया के अनुसार शहीद दिवस पर मौन अवधि के प्रारंभ और समाप्ति पर सायरन बजा कर विभागीय कर्मचारियों को मौन रखने के लिए सूचित किया जाएगा.

पढ़ें:Rajasthan: कर्तव्यपथ पर प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस शहीद दिवस पर किया नमन - पुलिस शहीद दिवस

गांधी जी की हत्या हुई थी इस दिन: देश की आजादी के बाद 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गांधी जी को नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिरला भवन में गोली मारी थी. इस दिन को सरकार ने शहीद दिवस के रूप घोषित किया था. यह दिन भारत में उन देशभक्त वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details