गया: पितृ पक्ष मेले के अंतिम दिन बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर तर्पण किया. सीता कुंड में डिप्टी सीएम ने पितरों के निमित्त तर्पण का कर्मकांड पूरा किया. वहीं पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मोक्ष से जुड़े धार्मिक महत्व को यहां पहुंचकर जाना. विष्णु चरण के दर्शन भी किया. विष्णुपद मंदिर प्रांगण में पितृपक्ष मेला समापन समारोह के अवसर पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विधायक डॉ अनिल कुमार, गया डीएम आदि मौजूद रहे.
गया में पितृ पक्ष मेला का समापन: पितृपक्ष मेले के अंतिम दिन डिप्टी सीएम ने पूर्वजों के निमित तर्पण किया. इस दौरान उन्होंने तीर्थ यात्रियों के बीच सेवा भाव भी दिखाया. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आज पितृ पक्ष का आखिरी दिन है. तीर्थ यात्री अपने पितरों को संतुष्ट करने का कार्य कर रहे हैं. यह मोक्ष स्थली विष्णु नगरी गया जी है. आज सीता कुंड में पितरों के निमित्त तर्पण का अवसर मिला.
"पितृपक्ष मेले के अंतिम दिन पितरों के निमित्त तर्पण का सीता कुंड में अवसर मिला. यहां के लोगों ने सेवा भाव से शिविर लगा कर बाहर आए लोगों की सहायता की."-विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव पहुंचे गया: बता दें कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव भी विष्णुपद में नजर आए. यहां पहुंच उन्होंने मोक्ष से जुड़े धार्मिक महत्व को जाना. जानकारी के अनुसार पंजाब के डीजीपी ने विष्णु चरण के दर्शन भी किए. पंजाब के डीजीपी के आगमन पर गया एसएसपी आशीष भारती और नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने उनका स्वागत किया. गया एसएसपी आशीष भारती ने उन्हें विष्णुपद मंदिर और पितृपक्ष पक्ष मेले का भ्रमण कराया. मोक्ष धाम विष्णु नगरी के बारे में विस्तृत जानकारी पाने के बाद पंजाब के डीजीपी काफी प्रभावित दिखें.