बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में पितृ पक्ष मेला का समापन, डिप्टी CM ने पितरों का किया तर्पण, इस साल 22 लाख तीर्थयात्री पहुंचे मोक्ष धाम - Pitru Paksha Mela 2024

Last Day Of Pitru Paksha Mela: बिहार के गया में चल रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का आज बुधवार को समापन हो गया. जिला प्रशासन का कहना है, कि इस पितृपक्ष मेले में 22 लाख तीर्थ यात्री आए. वहीं पितृपक्ष मेले के आखिरी दिन बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपने पूर्वजों का सीता कुंड पर निमित्त तर्पण किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Last Day Of Pitru Paksha Mela
विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2024, 10:23 AM IST

गया: पितृ पक्ष मेले के अंतिम दिन बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर तर्पण किया. सीता कुंड में डिप्टी सीएम ने पितरों के निमित्त तर्पण का कर्मकांड पूरा किया. वहीं पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मोक्ष से जुड़े धार्मिक महत्व को यहां पहुंचकर जाना. विष्णु चरण के दर्शन भी किया. विष्णुपद मंदिर प्रांगण में पितृपक्ष मेला समापन समारोह के अवसर पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विधायक डॉ अनिल कुमार, गया डीएम आदि मौजूद रहे.

गया में पितृ पक्ष मेला का समापन: पितृपक्ष मेले के अंतिम दिन डिप्टी सीएम ने पूर्वजों के निमित तर्पण किया. इस दौरान उन्होंने तीर्थ यात्रियों के बीच सेवा भाव भी दिखाया. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आज पितृ पक्ष का आखिरी दिन है. तीर्थ यात्री अपने पितरों को संतुष्ट करने का कार्य कर रहे हैं. यह मोक्ष स्थली विष्णु नगरी गया जी है. आज सीता कुंड में पितरों के निमित्त तर्पण का अवसर मिला.

पितृपक्ष मेले में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

"पितृपक्ष मेले के अंतिम दिन पितरों के निमित्त तर्पण का सीता कुंड में अवसर मिला. यहां के लोगों ने सेवा भाव से शिविर लगा कर बाहर आए लोगों की सहायता की."-विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार

पितृपक्ष मेले में 22 लाख तीर्थ यात्री (ETV Bharat)

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव पहुंचे गया: बता दें कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव भी विष्णुपद में नजर आए. यहां पहुंच उन्होंने मोक्ष से जुड़े धार्मिक महत्व को जाना. जानकारी के अनुसार पंजाब के डीजीपी ने विष्णु चरण के दर्शन भी किए. पंजाब के डीजीपी के आगमन पर गया एसएसपी आशीष भारती और नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने उनका स्वागत किया. गया एसएसपी आशीष भारती ने उन्हें विष्णुपद मंदिर और पितृपक्ष पक्ष मेले का भ्रमण कराया. मोक्ष धाम विष्णु नगरी के बारे में विस्तृत जानकारी पाने के बाद पंजाब के डीजीपी काफी प्रभावित दिखें.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

जिला प्रशासन का दावा इस बार आए 22 लाख तीर्थ यात्री:जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया है, कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 2 अक्टूबर को समाप्त हो गया. इस साल पितृपक्ष मेले में कुल 22 लाख के करीब तीर्थयात्री आए. वहीं साल 2023 में 15 लाख और 2022 में 13 लाख तीर्थयात्री आए थे. इस बार काफी अधिक संख्या में तीर्थयात्री आए.

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला (ETV Bharat)

मोबाइल ऐप की मदद से पिंडदान: इस बार पिंडदानियों के लिए काफी व्यवस्था की गई थी. इस बार तीर्थ यात्रियों को गंगाजल का पाउच पैकेजिंग कराकर उपहार के तौर पर दिया गया. एक लाख से अधिक तीर्थयात्री को गंगाजल का उपहार दिया गया. बुजुर्ग और दिव्यांग तीर्थ यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी. वहीं इस बार खोया पाया सेल भी बनाया गया था. 2700 से अधिक तीर्थ यात्रियों ने पिंडदान मोबाइल ऐप का लाभ उठाया.

डॉक्टर त्यागराजन एसएम (ETV Bharat)

"पितृपक्ष पक्ष मेला का 2 अक्टूबर को समापन हो गया. इस वर्ष गया जी आने वाले कुल तीर्थ यात्रियों की संख्या करीब 22 लाख रही. 2022 में 13 लाख और 2023 में 15 लाख तीर्थ यात्री आए थे. इस वर्ष तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए कई योजनाओं पर अमल किया गया. गंगाजल का उपहार भी तीर्थ यात्रियों को दिया गया."-डॉ. त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी गया

पितृपक्ष मेला समापन समारोह (ETV Bharat)

पढ़ें-गया में पितृ दिवाली पर जले दीप ही दीप, यहां जानें इससे कैसे प्रसन्न होते हैं पितृ? - Pitru Diwali 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details