जयपुर.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुक्रवार को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वर्चुअली शिरकत की. जबकि उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार मंच पर मौजूद रहे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की महिलाओं को कई सौगातें दी. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले सीआरपीएफ के पांच जवानों की वीरांगनाओं को फ्लैट आवंटन पत्र दिया गया. इसके अलावा मोबाइल एप, आमेर, भिवाड़ी और फलौदी में वन स्टॉप सेंटर, कोटा, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में महिला कॉलेज छात्रावास का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही जोधपुर, सीकर और भरतपुर में तीन पुनर्वास केंद्रों का भी सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकार्पण किया. राजीविका से जुड़ी महिलाओं को ऋण वितरण के लिए 100 करोड़ रुपए के चेक दिए गए. पीएम आवास योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को भी चेक दिया गया. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में महिलाओं को नियुक्ति पत्र भी दिया गया.
पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए आज बस यात्रा फ्री, पर्यटक स्थलों पर नि:शुल्क प्रवेश
इन वीरांगनाओं को फ्लैट का आवंटन पत्र:कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदों की वीरांगनाओं को महिला दिवस के मौके पर फ्लैट के आवंटन पत्र सौंपे गए. शहीद भगीरथ की पत्नी रंजना, शहीद जीतराम की पत्नी सुंदरी देवी, शहीद हेमराज की पत्नी मधुबाला, शहीद रोहिताश्व की पत्नी मंजू, शहीद नारायणलाल की पत्नी मोहिनी को कंफेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डवलपर्स (क्रेडई) की ओर से फ्लैट दिए गए हैं.