राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला दिवस पर सीएम ने महिलाओं को दी कई सौगातें, वीरांगनाओं को फ्लैट, वितरित किए चेक - International womens day 2024

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को कई सौगात दी. इसमें वीरांगनाओं को फ्लैट, छात्राओं को छात्रावास व अन्य सौगातें दी गई.

International womens day
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 8, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 6:58 PM IST

सीएम भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को दी कई सौगातें

जयपुर.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुक्रवार को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वर्चुअली शिरकत की. जबकि उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार मंच पर मौजूद रहे.

इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की महिलाओं को कई सौगातें दी. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले सीआरपीएफ के पांच जवानों की वीरांगनाओं को फ्लैट आवंटन पत्र दिया गया. इसके अलावा मोबाइल एप, आमेर, भिवाड़ी और फलौदी में वन स्टॉप सेंटर, कोटा, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में महिला कॉलेज छात्रावास का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही जोधपुर, सीकर और भरतपुर में तीन पुनर्वास केंद्रों का भी सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकार्पण किया. राजीविका से जुड़ी महिलाओं को ऋण वितरण के लिए 100 करोड़ रुपए के चेक दिए गए. पीएम आवास योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को भी चेक दिया गया. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में महिलाओं को नियुक्ति पत्र भी दिया गया.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए आज बस यात्रा फ्री, पर्यटक स्थलों पर नि:शुल्क प्रवेश

इन वीरांगनाओं को फ्लैट का आवंटन पत्र:कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदों की वीरांगनाओं को महिला दिवस के मौके पर फ्लैट के आवंटन पत्र सौंपे गए. शहीद भगीरथ की पत्नी रंजना, शहीद जीतराम की पत्नी सुंदरी देवी, शहीद हेमराज की पत्नी मधुबाला, शहीद रोहिताश्व की पत्नी मंजू, शहीद नारायणलाल की पत्नी मोहिनी को कंफेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डवलपर्स (क्रेडई) की ओर से फ्लैट दिए गए हैं.

पढ़ें:आत्मनिर्भरता की बेमिसाल नजीर बनी भरतपुर की ये महिला, कारनामे जान आप भी करेंगे साहस को सलाम

मां कार्ड और मां जांच वाउचर का भी आगाज: इस मौके पर मां कार्ड वितरण योजना और मां सोनोग्राफी जांच वाउचर योजना का भी आगाज किया गया. इसके साथ ही महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को चेक का भी वितरण किया गया. इसके साथ ही स्कूली बालिकाओं को साइकिल-स्कूटी का भी वितरण किया गया.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : युवा महिला सरपंच ने पेश की अनोखी मिशाल, गांव वालों की सेवा के लिए छोड़ दिया अपने विदेश जाने का सपना

महिला हेल्पलाइन वाहन को दिखाई झंडी:महिला दिवस के मौके पर महिला सुरक्षा को लेकर अनूठी पहल करते हुए महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 के तहत 25 सुरक्षा वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. हेल्पलाइन पर आने वाले कॉल पर त्वरित रिस्पांस के लिए यह गाड़ियां पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर तैनात की जाएंगी. इसके साथ ही एम्बुलेंस सेवा 108 के तहत नए वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

सिलेंडर सस्ता कर दी महिलाओं को राहत-मुख्यमंत्री: इस कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए लागू की गई नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम कर महिलाओं को बड़ी राहत दी है. उन्होंने लखपति दीदी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि जो महिलाएं घर में रहकर आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं. उनके लिए यह योजना फायदेमंद साबित होगी.

Last Updated : Mar 8, 2024, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details