कानपुर:आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर ने कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती को अपशब्द बोलने वाले बीजेपी विधायक को जूतों से मारना चाहिए. मायावती के खिलाफ यदि कोई बोलेगा तो भीम आर्मी और असपा सड़क पर उतरकर विरोध करेगी. चंद्रशेखर ने कहा कि सीसामऊ में सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के साथ अन्याय हुआ है. सीसामऊ सीट जीतना कोई चुनौती नहीं है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट और सरकार पर सवाल उठाए.
कानपुर में सांसद चंद्रशेखर. (Video Credit; ETV Bharat) कानपुर के साकेत नगर स्थित एक होटल में सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए पार्टी की एक बैठक रखी गई थी. बैठक में शामिल होने के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत की. कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात ठीक नहीं हैं. महिलाओं के साथ रेप, हत्या, अत्याचार हो रहा है. यूपी में गरीबों और किसानों के दमन की राजनीति हो रही है. वहीं चंद्रशेखर ने कोर्ट और सरकार पर भी खड़े किए. बोले, दोनों की मंशा ठीक नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने आज तक एक भी फैसला एससी/एसटी के लिए हित और रक्षा में नहीं दिया है. फैसले आरक्षण पर हमले जैसे हैं. इसलिए उनकी मंशा पर शक है. वहीं कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि सपा विधायक इरफान सोलंकी का उत्पीड़न किया गया है. आजाद समाज पार्टी उनकी आवाज उठाएगी. इसके साथ ही चंद्रशेखर ने भाजपा विधायक द्वारा बसपा प्रमुख पर विवादित बयान देने पर जूते से पीटने की बात कही. चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं के दिमाग खराब हैं. अपने नेताओं को खुश करने के लिए हैसियत से ज्यादा बोलते हैं. बोले, बहनजी हमारी नेता हैं. उनके सम्मान की लड़ाई उनकी पार्टी लड़ेगी.
यह भी पढ़ें : रोजाना 4 किलो सोना पहनने वाले गूगल गोल्डन बाबा की अनूठी पहल, जन्माष्टमी पर मुस्लिम कारीगर के बनाए लड्डू गोपाल कृष्ण प्रेमियों को करेंगे भेंट - janmashtami 2024