रायबरेली : रायबरेली में बुधवार की देर रात सुल्तानपुर जिले के चकबंदी विभाग के लेखपाल पर दबंगों ने फायरिंग कर दी. गंभीर हालत में परिजनों ने लेखपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर लोनारी गांव का है. यहां की प्रधान स्वाति के पति दिनेश कुमार सुल्तानपुर जिले में चकबंदी विभाग में लेखपाल के पद पर तैनात हैं. वह घर से बाहर निकले तो पहले से घात लगाए दबंगों ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया. गोली उनकी पीठ में लगी.
परिजनों ने इस मामले में गांव के ही पांच लोगों पर फायरिंग के आरोप लगाए हैं. परिजनों के मुताबिक प्रधान ने रायबरेली जिला प्रशासन से गांव की सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी. इसी वजह से उनपर फायरिंग हुई है.