राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्ट्रॉन्ग रूम से छात्र का OMR शीट गायब ! 2 जून को हुई थी परीक्षा, जानें पूरा मामला - Agriculture University Jodhpur

OMR sheet of candidate goes missing जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय के स्ट्रॉन्ग रूम से एक छात्र का ओएमआर शीट गायब हो गया. परीक्षा केंद्र पर से 333 अभ्यर्थियों की शीट भेजी गई थी, लेकिन ओएमआर पैकेट्स को स्कैनिंग के लिए खोला गया तो उसमें कुल 332 अभ्यर्थियों की ओएमआर पाई गई.

जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय
जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 11:52 AM IST

जोधपुर.देश में पेपर लीक के मामले ने तूल पकड़ रखा है. इस बीच जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय के स्ट्रॉन्ग रूम से 2 जून को आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट)/ प्री-पीजी / पीएचडी प्रवेश के एक अभ्यर्थी के ओएमआर शीट गुम होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा समन्वयक ने मामला मंडोर थाने में दर्ज करवाया है. विश्वविद्यालय परीक्षा समन्वयक मनमोहन सुंदरिया कह रहे हैं कि सील बंद लिफाफे में एक शीट कम मिली, जबकि जिस केंद्र की शीट है वहां से सभी अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट भेजे जाने की बात कही जा रही है.

विश्वविद्यालय परीक्षा समन्वयक मनमोहन सुंदरिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दो जून को राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर शहर के कुल 94 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा समाप्ति के बाद प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक की ओर से उत्तर पत्रकों और अन्य परीक्षा संबंधित सामग्री को नियमानुसार सील बंद कर सम्बन्धित शहर समन्वयकों को सुपुर्द किया गया था. इसके बाद पांचों शहरों से जोधपुर विश्वविद्यालय मुख्यालय के स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखवाया गया था. 5 जून को परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए इन उत्तर पत्रकों (ओएमआर शीट्स) को स्कैनिंग के लिए स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर निकाला गया था. इस प्रक्रिया के दौरान ही कोटा शहर के परीक्षा केन्द्र 1408, विद्याश्रम पब्लिक स्कूल, नया नोहरा, बारां रोड़, कोटा के सील बंद ओएमआर पैकेट्स को स्कैनिंग के लिए खोला गया तो उसमें कुल 332 अभ्यर्थियों की ओएमआर पाई गई, जबकि उपस्थिति पत्रक एवं अन्य रिपोर्ट्स में परीक्षा केन्द्र के द्वारा कुल 333 अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्शाई गई है, जिसकी जांच करने पर पाया गया कि अभ्यर्थी, जिसका रोल नम्बर 2414080360 है, की ओएमआर शीट गायब थी.

पढ़ें.राजस्थान के 7 सरकारी विश्वविद्यालय सहित 14 यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर घोषित - UGC Action

परीक्षा केंद्र ने दिया जवाब- सभी की ओएमआर शीट भेजी :ओएमआर शीट नहीं मिलने से कृषि विश्वविद्यालय में हड़कंप सा मच गया. परीक्षा केन्द्र की ओर से प्राप्त उपस्थिति पत्रक में उक्त अभ्यर्थी के अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर करवाकर उपस्थित दर्शाया गया है. इस संबंध में शहर समन्वयक, कोटा के माध्यम से उक्त परीक्षा केन्द्र केन्द्राधीक्षक से पता किया था तो केन्द्राधीक्षक ने सभी अभ्यर्थियों के उपस्थित होने का जवाब दिया. परीक्षा समन्वयक ने बताया कि जेट का परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है. ओएमआर शीट कम मिलने को लेकर विश्वविद्यालय में भी आंतरिक जांच करवाई जा रही है. हमने पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया है. पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है कि परीक्षा समन्वयक कोटा के परीक्षा केंद्र अधीक्षक के जवाब को संतोष जनक नहीं मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details