गाजीपुर: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के जाति देखकर एनकाउंटर करने वाले बयान पर चुटकी भी ली. बोले कि आधार कार्ड देखकर कार्रवाई की जाएगी क्या? अखिलेश को सिर्फ यादव ही दिखते हैं, और जातियों व मुसलमानों के लिए उनकी आवाज नहीं उठती, ये खाली अपनी जाति की बात करते हैं.
राजभर जहूराबाद के गांव नसरतपुर में महाराजा सुहेलदेव की घोड़े पर बैठी प्रतिमा का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे. मंच से लोगों को संबोधित करने बाद उन्होंने पत्रकारों से बात में कहा कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती मामले में हाईकोर्ट का फैसला जो आया है सरकार उसके साथ है. मेरी बात चीफ सेक्रेटरी से हुई है. मुख्यमंत्री से इन लोगो की मुलाकात करानी है. हम लोगों ने कांशीराम के साथ मिलकर मंडल कमीशन को लागू कराने की जो मुहिम चलाई थी आज उसी का नतीजा है कि लाभ मिल रहा है. सरकार कोर्ट के आदेश का पालन कर रही है.
अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए राजभर ने कहा कि ये लोग ऐसा बयान सिर्फ अपने वोट को संजोए रखने के लिए दे रहे हैं. एमपी में मोहन यादव ने इनके वोट बैंक को प्रभावित कर दिया. इसलिए ये ऐसा बयान दे रहे हैं. जमीयते उलेमा हिंद बुलडोजर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया, देश कानून से ही चलेगा, बुलडोजर जैसे चल रहा है बिलकुल चलेगा. वक्फ बोर्ड नियमावली में संशोधन सही है उसमें कई खामियां है.