मऊ :यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को नगर क्षेत्र के मुंशीपुरा मुसाफिर खाने में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने मुसलमानों की बदहाली पर सपा-बसपा और कांग्रेस को घेरा. कहा कि देश की आजादी के बाद मुसलमान 38 परसेंट सरकारी नौकरियों में थे लेकिन अब सिर्फ एक परसेंट हैं. राजभर ने एनडीए प्रत्याशी व बड़े बेटे अरविंद राजभर के लिए प्रचार करने पहुंचे थे.
सिर्फ वोट लेने के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सिर्फ वोट लेने के लिए इन पार्टियों ने मुसलमानों का इस्तेमाल किया है. 7 साल में एक भी दंगे नहीं हुए. कहा-पूरे प्रदेश में लाख बीजेपी हो, लेकिन यहां पर छड़ी है. कहा जब किसी को रोग हो जाता है तो जल्दी ठीक करने के लिए इंजेक्शन लगाया जाता है इसीलिए अब जगह-जगह घुस रहा हूं. राजभर ने कहा कि मैं अल्पसंख्यक विभाग का मंत्री हूं. मुसलमानों की जो भी समस्या है, उसे दूर किया जाएगा. राजभर ने कुछ समस्याएं भी गिनाईं.