चंडीगढ़: हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्य के ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर व सरबजोत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों शूटर के परिवार वाले भी सीएम आवास पर पहुंचे थे. वहीं, मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि इसी तरह आगे भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन करें. इससे पहले सीएम नायब सैनी ने शूटर को अपने आवास पर मुलाकात के लिए आने का न्यौता दिया था.
सीएम ने खिलाड़ियों को दी बधाई: सीएम नायब सैनी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मनु-मैजिक से आज पूरा देश प्रभावित और उत्साहित है.आपकी प्रतिभा की आभा से संपूर्ण विश्व आलोकित तथा प्रत्येक भारतीय आनंदित हो रहा है।देश की धाकड़ बेटी का मुख्यमंत्री निवास पर स्वागत और अभिनंदन किया।हरियाणा की बेटियों के लिए आप एक नई प्रेरणा स्रोत हैं।एक ही ओलंपिक में दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आपने प्रदेश का मान बढ़ाया है।140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करने के लिए आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
डिप्टी डायरेक्टर के लिए नियुक्ति पत्र:सीएम से मुलाकात के दौरान प्रदेश के खेल मंत्री संजय सिंह भी मौजूद रहे. मुलाकात के बाद संजय सिंह ने बताया कि "ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले. इस दौरान सीएम ने उन्हें खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद के लिए नियुक्ति पत्र दिया जिसे दोनों खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया". खेल मंत्री ने बताया कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकार की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. जो 17 अगस्त को रोहतक में होगा.
'मुलाकात कर अच्छा लगा':वहीं, डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का कहना है कि, "सीएम से मिलना हमेशा अच्छा लगता है. हरियाणा की खेल नीतियां हमेशा खबरों में रहती हैं. हरियाणा वह राज्य है जो इतने सारे अच्छे एथलीट पैदा करता है जो देश के लिए पदक लेकर आए, राज्य को ऐसा करना ही चाहिए." कुछ अच्छा काम कर रहे हैं. हरियाणा में लोग खेल का आनंद लेते हैं, हमारी जो संस्कृति है, जो भोजन हम खाते हैं, उसका आनंद लेते हैं, सरकार ने भी हमारा बहुत समर्थन किया है, इससे सभी को फायदा हुआ है...''