उदयपुर :झीलों की नगरी उदयपुर रविवार को एक और शाही वेडिंग की गवाह बनी. भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई विवाह के बंधन में बंध गए. डेस्टिनेशन वेडिंग उदयसागर झील के बीच बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में हुई. विवाह की रस्मों में पहले वरमाला हुई, उसके बाद रात को फेरे हुए. इस रॉयल वेडिंग में राजनीति व खेल से जुड़ी बड़ी हस्तियों व साउथ सेलिब्रिटी के शामिल होने की संभावना थी, लेकिन अधिकांश बड़ी हस्तियां गृहनगर हैदराबाद में मंगलवार को होने वाले ग्रांड रिसेप्शन में ही शामिल होंगे.
मेहमानों को मिला निमंत्रण :रिसेप्शन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, किरण रिजिजू, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और फिल्म सितारों को निमंत्रण दिया गया है. पवन कल्याण और कई क्रिकेटर्स को भी बुलाया गया है.