उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओलंपियाड के मेधावी अब IIT कानपुर में सीधे ले सकेंगे प्रवेश, नहीं देनी होगी JEE एडवांस्ड परीक्षा - IIT KANPUR

आईआईटी कानपुर प्रशासन की ओर से पहली बार किया गया फैसला, कई विभागों में दाखिले की प्रक्रिया तैयार, अगले सत्र से व्यवस्था होगी लागू

Etv Bharat
IIT कानपुर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 12:14 PM IST

कानपुर:ओलंपियाड के मेधावी अब आईआईटी कानपुर में बिना जेईई एडवांस्ड के सीधे प्रवेश ले सकेंगे. आईआईटी कानपुर प्रशासन की ओर से पहली बार मेधावी के लिए यह फैसला किया गया है. निश्चित तौर पर इस निर्णय से अब स्कूली छात्रों की ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता बढ़ जाएगी. आईआईटी प्रशासन की ओर से सत्र 2025-26 से इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. इसके अंतर्गत बीटेक व बीएस प्रोग्राम के पांच विभागों में प्रवेश मिल सकेगा. ओलंपियाड रैंकिंग के आधार पर मार्च 2025 के पहले सप्ताह में आवेदन शुरू होंगे. प्रवेश के लिए विभाग लिखित परीक्षा व साक्षात्कार (वैकल्पिक) के आधार पर मेरिट लिस्ट तय कर सकेंगे. संस्थान ने इस पूरी कवायद के लिए सुपर न्यूमेरी सीट्स भी तय कर दी है. ओलंपियाड से छात्रों का प्रवेश लेने वाला आईआईटी कानपुर देश की तीसरी आईआईटी होगी. इससे पहले आईआईटी मुंबई व आईआईटी गांधी नगर में यह व्यवस्था लागू है.

आईआईटी कानपुर के डीन एकेडमिक्स प्रो.शलभ ने बताया कि आगामी सत्र से पहली बार ओलंपियाड की रैंक के आधार पर छात्रों को दाखिला मिल सकेगा. अभी बीटेक और बीएस प्रोग्राम के पांच विभागों में इसे शुरू किया जा रहा है. बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स साइंस, मैथमेटिक्स स्टैटिक्स विभाग में एडमिशन मिलेगा.


ओलंपियाड से इन विभागों में मिल सकेगा प्रवेश
बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग में दो सीटों पर प्रवेश मिलेगा. ओलंपियाड फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो और मैथ में सफल छात्र को इसमें मौका मिलेगा. एक छात्र का चयन मैथ और एक का चयन फिजिक्स केमिस्ट्री व बायो के आधार पर होगा. अगर छात्र दोनों में आवेदन करता है तो उसके अधिकतम एक अंक लिए जाएंगे. उसके एक समान अंक हैं तो उसे गणित के स्कोर के आधार पर चुना जाएगा. इसी तरह केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स साइंस में दो सीटों पर ओलंपियाड इन केमिस्ट्री के छात्रों को मौका मिलेगी. वहीं, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में तीन छात्रों का मैथ ओलंपियाड, तीन का इंफोर्मेटिक्स ओलंपियाड के माध्यम से चयन होगा. अगर प्रतिभागी के पास दोनों में एक रैंक है तो गणित ओलंपियाड के आधार पर चयन होगा. मैथमैटिक्स स्टैटिक्स विभाग में ओलंपियाड इन मैथ्स, ओलंपियाड इन मैथ्स ट्रेनिंग कैम्प के प्रतिभागी 4 छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-अब बिना किसी फीस बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करें, कानपुर आईआईटी के एक्सपर्ट करेंगे मदद

इन संस्थाओं की ओर से होते ओलंपियाड

  • इंडियन नेशनल मैथ्स ओलंपियाड- होमीभाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन.
  • इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपिया़ड- इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड फाउंडेशन.
  • इंटरनेशनल ओलंपियाड इन इंफोर्मेटिक्स, यूनेस्को.
  • इंडियन नेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड- होमीभाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन.
  • इंडियन नेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड - इंडियन एसोसिएशन आफ केमिस्ट्री टीचर्स.
  • इंटरनेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड ट्रेनिंग कैम्प- नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमैटिक्स.


ABOUT THE AUTHOR

...view details