जोधपुर:निकटवर्ती जिला मुख्यालय फलोदी में शुक्रवार दोपहर 70 साल की वृद्ध महिला की दिनदहाड़े गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया. हत्या के समय मृतका घर पर अकेली थी. दोपहर में उसकी पोती स्कूल से घर आई, तो उसने देखा कि घर में खून-खून ही था. जिसके बाद वह भाग कर बाहर आई और चिल्लाई तो आसपास से लोग वहां पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस थाने से पुलिस मौके पर पहुंची.
मृतका के शव को शाम को मोर्चरी भेजा गया. फिलहाल पोस्टमार्टम से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करवाने की तैयारी की जा रही है. इस घटना को लेकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. फलोदी एसपी पूजा अवाना के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रूम में रखवाया गया है. पुलिस प्रत्येक एंगल से मामले की जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया है.