राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फलोदी में दिनदहाड़े वृद्ध महिला की गला काटकर हत्या - OLD WOMAN MURDER IN JODHPUR

फलोदी में एक 70 साल की वृद्ध महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

old woman murder in Jodhpur
वृद्ध महिला की गला काटकर हत्या (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 10:12 PM IST

जोधपुर:निकटवर्ती जिला मुख्यालय फलोदी में शुक्रवार दोपहर 70 साल की वृद्ध महिला की दिनदहाड़े गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया. हत्या के समय मृतका घर पर अकेली थी. दोपहर में उसकी पोती स्कूल से घर आई, तो उसने देखा कि घर में खून-खून ही था. जिसके बाद वह भाग कर बाहर आई और चिल्लाई तो आसपास से लोग वहां पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस थाने से पुलिस मौके पर पहुंची.

मृतका के शव को शाम को मोर्चरी भेजा गया. फिलहाल पोस्टमार्टम से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करवाने की तैयारी की जा रही है. इस घटना को लेकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. फलोदी एसपी पूजा अवाना के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रूम में रखवाया गया है. पुलिस प्रत्येक एंगल से मामले की जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया है.

पढ़ें:दोस्त की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, नई बाइक हड़पने के लिए कर दी हत्या - ACCUSED OF MURDER ARRESTED

प्राप्त जानकारी के अनुसार फलोदी के जयनारायण व्यास सर्किल के पास 70 वर्षीय राधादेवी व्यास अपने पुत्र चंद्रप्रकाश के साथ रहती है. शुक्रवार को चंद्रप्रकाश अपनी बेटी ऐश्वर्या को स्कूल छोड़ने गया और उसके बाद वह किसी काम से जोधपुर चला गया. ऐश्वर्या जब वापस स्कूल से लौटी, तो घर में घुसी तो बिस्तर पर दादी का शव पड़ा था और खून बह रहा था. इस पर उसमें बाहर जाकर लोगों को बताया. लोगों की सूचना पर ASP ब्रजराज सिंह चारण, सीओ अचल सिंह देवड़ा, थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. मृतका के पुत्र को सूचित कर उसे फलोदी आने कहा गया. पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने कहा कि मामले में खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें गठित की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details