राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: बुजुर्ग महिला हत्या मामला: पड़ोसी ने शराब के नशे में लूट के मकसद से की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - YOUTH ARRESTED FOR WOMAN MURDER

बाड़ी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने लूट के मकसद से हत्या की थी.

Youth Arrested For Woman Murder
बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में पड़ोसी गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 8:19 PM IST

धौलपुर:जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के किरी मोहल्ले में गत 26 अक्टूबर की रात्रि को 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पीटकर की गई थी. हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. हत्या का आरोपी पड़ोसी युवक ही निकला. आरोपी ने शराब के नशे में धुत होकर लूट के मकसद से घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या की थी.

बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में पड़ोसी युवक को गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

बाड़ी एडिशनल एसपी एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ ने बताया कि गत 26 अक्टूबर की रात्रि को बाड़ी शहर के किरी मोहल्ला में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला लच्छो पत्नी रामपाल कोली की पीट कर हत्या की गई थी. 27 अक्टूबर की सुबह परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, तो होश उड़ गए. परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को बुलाया. घटनास्थल से पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए थे.

पढ़ें:Rajasthan: संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, डेड बॉडी पर मिले चोट के निशान

उन्होंने बताया कि मृतका के भतीजे लोकेंद्र पुत्र भोरु कोली ने हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे. प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था. पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मामले में अनुसंधान शुरू किया. एडिशनल एसपी ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या पड़ोसी युवक 22 वर्षीय राकेश पुत्र गणपति ने की है. आरोपी ने शराब के नशे में धुत होकर लूट के उद्देश्य से घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details