पलामू:जिले मेंतीन वर्ष पहले एक बच्ची की मौत हुई थी. घटना के बाद परिवार को आशंका थी कि ओझा गुणी के चक्कर में बच्ची की मौत हुई थी. घटना के तीन वर्ष के बाद बच्ची के चाचा ने ओझा-गुणी के शक में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी.
दरअसल पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के घंघरी में पांच सितंबर को राजा यादव नामक एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई थी. राजा यादव घर के बाहर सोया हुआ था, इसी क्रम में धारधार हथियार से हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले में परिजनों ने सात नामजद और 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी.
पुलिस ने पूरे मामले में जांच की तो पता चला कि इस हत्याकांड को अंधविश्वास में अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपी मुकेश कुमार और योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. दोनों मनातू थाना क्षेत्र के घंघरी के रहने वाले हैं. मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि तीन वर्ष पहले मुकेश की भतीजी की मौत हुई थी. मुकेश को शक था कि ओझा-गुणी के कारण उसकी भतीजी की मौत हुई.