कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के खजुरा रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया.
मृत व्यक्ति की हुई पहचान: मिली जानकारी की मुताबिक, मृत व्यक्ति की पहचान झारखंड राज्य के राची जिला के चोटामूरी थाना क्षेत्र के बांसरौली गांव निवासी स्व. नारायण माझी के 74 वर्षीय पुत्र सीता राम माझी के रूप में हुई है. वहीं, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया:वहीं, सदर अस्पताल में पहुंचे दुर्गावती थाना की पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खजूरा रेल्वे ट्रैक के पास एक वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद सूचना पर पहुंची दुर्गावती थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया. वहीं, मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड से पहचान की गई.