बेतियाः बिहार के बेतिया हादसे में वृद्ध की मौत हो गई. घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के सरिसवा-पीपरपाती मुख्य मार्ग स्थित भोगाडी गांव की है. सीमेंट लदा एक अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया और पलट गया. मृतक की पहचान 60 वर्षीय अमेरिका राम के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
घर में पसरा मातमः मृतक का बेटा नागेंद्र राम ने बताया कि मेरे पिताजी सड़क किनारे अपने घर में बैठे हुए थे. तभी अचानक अनियंत्रित ट्रक सीमेंट लदा हुआ घर में घुसकर पलट गया. जिससे मेरे पिताजी की घटनास्थल पर ही दबने से मौत हो गई. मृतक के बेटे ने बताया कि दो दिन बाद 15 मार्च को उसकी लड़की की शादी होने वाली थी. आज शादी समारोह वाले घर में मातम छा गया.
"सीमेंट लदा ट्रक घर में घुसकर पलट गया. दबने से मेरे पिता जी की मौत हो गई. 15 मार्च को घर में मेरी बेटी की शादी थी."-नागेंद्र राम, मृतक का बेटा