नई दिल्ली:आईपी यूनिवर्सिटी के एमडी (पीडियाट्रिक्स) में ऑफलाइन काउंसलिंग, द्वारका कैंपस में 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी. साथ ही उसी दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सीटें अलॉट कर दी जाएंगी. काउंसलिंग में नीट पीजी 2024 पास कैंडिडेट्स भाग ले सकते हैं, जिन्होंने इसमें एडमिशन के लिए अप्लाई किया है. सभी आवेदकों की लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. काउंसलिंग के दिन ही आवेदक को 29,500 रुपए का बैंक ड्राफ्ट, नीट पीजी 2024 का एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड एवं अन्य दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा.
इस कोर्ट में दो सीटें उपलब्ध हैं. यह कोर्स यूनिवर्सिटी से संबद्ध चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में उपलब्ध है. विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है. वहीं विश्वविद्यालय के बी.फार्मा कोर्स की ऑफलाइन काउसलिंग द्वारका कैंपस में 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी. उसी दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सीटों को भी अलॉट कर दिया जाएगा. काउंसलिंग में कोर्स के लिए आयोजित सीईटी और सीयूईटी के सफल उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. दाखिले के लिए उसी दिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है. पंजीकरण के लिए 5,000 रुपए का बैंक ड्राफ्ट साथ लाना होगा.