दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IP यूनिवर्सिटी के एमडी कोर्स की ऑफलाइन काउंसलिंग 27 नवंबर को, इस दिन होगी बी.फॉर्मा के लिए काउंलिंग - IP UNIVERSITY ADMISSION 2024

-एमडी (पीडियाट्रिक्स) के लिए कैंडिडेट का नीट पीजी 2024 क्लियर होना अनिवार्य. -साथ लेकर जाने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स.

आईपी यूनिवर्सिटी
आईपी यूनिवर्सिटी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2024, 7:49 PM IST

नई दिल्ली:आईपी यूनिवर्सिटी के एमडी (पीडियाट्रिक्स) में ऑफलाइन काउंसलिंग, द्वारका कैंपस में 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी. साथ ही उसी दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सीटें अलॉट कर दी जाएंगी. काउंसलिंग में नीट पीजी 2024 पास कैंडिडेट्स भाग ले सकते हैं, जिन्होंने इसमें एडमिशन के लिए अप्लाई किया है. सभी आवेदकों की लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. काउंसलिंग के दिन ही आवेदक को 29,500 रुपए का बैंक ड्राफ्ट, नीट पीजी 2024 का एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड एवं अन्य दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा.

इस कोर्ट में दो सीटें उपलब्ध हैं. यह कोर्स यूनिवर्सिटी से संबद्ध चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में उपलब्ध है. विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है. वहीं विश्वविद्यालय के बी.फार्मा कोर्स की ऑफलाइन काउसलिंग द्वारका कैंपस में 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी. उसी दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सीटों को भी अलॉट कर दिया जाएगा. काउंसलिंग में कोर्स के लिए आयोजित सीईटी और सीयूईटी के सफल उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. दाखिले के लिए उसी दिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है. पंजीकरण के लिए 5,000 रुपए का बैंक ड्राफ्ट साथ लाना होगा.

वहीं काउंसिलिंग के दिन ही आवेदक को 96,000 रुपए का बैंक ड्राफ्ट, सीईटी या सीयूईटी का एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड और चार पासपोर्ट आकार के फोटो भी साथ लाना होगा. इस कोर्स मे कितनी सीटें उपलब्ध हैं, इसका पता काउंसिलिंग के दिन ही चलेगा. कोर्स यूनिवर्सिटी से संबद्ध डीआईआरडी और द्वारका कैंपस में सेंटर औफ एक्सिलेन्स इन फार्मसूटिकल साइंस में उपलब्ध है. विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें-विवेकानंद महिला कॉलेज छात्र संघ चुनाव में सभी पदों पर ABVP की जीत

यह भी पढ़ें-IGDTUW के सातवें दीक्षांत समारोह में LG ने छात्राओं को किया सम्मानित, जानें टॉपर्स छात्राएं क्या बोलीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details