उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रिकेट खेलते हुये सीने में उठा दर्द, मौके पर हुई मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह - RUDRAPUR NEWS

ओडिशा का रहने वाला था प्रभाकर राव, सिडकुल फैक्ट्री में करता था काम, दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था

RUDRAPUR NEWS
क्रिकेट खेलते हुये हार्ट अटैक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 9:02 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 9:40 PM IST

रुद्रपुर: क्रिकेट खेलने के दौरान एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक ओडिशा का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह आवास विकास में किराए के मकान में रह कर सिडकुल फैक्ट्री में काम करता था. सुबह वह अपने दोस्तों के साथ मंडी समिति के पास ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था, तभी वह गिर पड़ा. आशंका जताई जा रही है कि मौत हार्टअटैक से हुई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

पुलिस के मुताबिक आज सुबह प्रभाकर राव पुत्र कृष्ण चंद्र राव हाल निवासी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर मूल पता गागड़ा पल्ली नियर IRE. जंक्शन छतरपुर जिला गंजम ओडिशा अपने दोस्तों के साथ मंडी समिति के सामने मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए गया हुआ था. लगभग 8 ओवर बैटिंग करने के बाद उसे प्यास लगी. पानी पीने के कुछ देर बाद उसे सीने में दर्द उठा. जिसके बाद वह बेहोश हो गया.

आनन फानन में साथी उसे निजी अस्पताल ले कर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्रभाकर राव को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सिडकुल चौकी पुलिस प्रदीप कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. कंपनी द्वारा शव को ओडिशा भिजवाया गया है.

पढ़ें-युवाओं में हार्ट अटैक के लिए स्मोकिंग बड़ा रिस्क फैक्टर, फैमिली हिस्ट्री भी अहम, ऐसे रखें 'दिल' का ख्याल

Last Updated : Dec 8, 2024, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details