रुद्रपुर: क्रिकेट खेलने के दौरान एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक ओडिशा का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह आवास विकास में किराए के मकान में रह कर सिडकुल फैक्ट्री में काम करता था. सुबह वह अपने दोस्तों के साथ मंडी समिति के पास ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था, तभी वह गिर पड़ा. आशंका जताई जा रही है कि मौत हार्टअटैक से हुई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पुलिस के मुताबिक आज सुबह प्रभाकर राव पुत्र कृष्ण चंद्र राव हाल निवासी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर मूल पता गागड़ा पल्ली नियर IRE. जंक्शन छतरपुर जिला गंजम ओडिशा अपने दोस्तों के साथ मंडी समिति के सामने मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए गया हुआ था. लगभग 8 ओवर बैटिंग करने के बाद उसे प्यास लगी. पानी पीने के कुछ देर बाद उसे सीने में दर्द उठा. जिसके बाद वह बेहोश हो गया.