दुमकाः ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास गुरुवार को दुमका स्थित बासुकीनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना की. उन्होंने भोलेनाथ से प्रार्थना किया कि आने वाले सावन माह में जो भी भक्त यहां आते हैं, उनकी सारी मनोकामना पूरी हो. साथ ही उन्होंने कहा कि ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में जो रतनगर्भा खजाना खोल गया. वह जनता की बहुत पुरानी मांग थी, जिसे केंद्र और राज्य सरकार ने पूरा किया है.
बासुकीनाथ धाम में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास (ETV Bharat) देवघर से बासुकीनाथ धाम पहुंचे राज्यपाल रघुवर दास
ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास गुरुवार सुबह ट्रेन से देवघर पहुंचे. जहां उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद में सड़क मार्ग से बासुकीनाथ धाम आए. यहां उन्होंने मंदिर में भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की. राज्यपाल रघुवर दास ने शिवलिंग पर गंगाजल दूध, दही, मधु, इत्र, फूल-बेलपत्र, प्रसाद अर्पित की. इस दौरान मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई थी. इस मौके पर जिले के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ दुमका और आसपास के जिलों के कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे.
लोगों की मंगलकामना के लिए भगवान शिव से प्रार्थना
बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सावन मास शुरू होने वाला है. इसलिए मैं पहले ही देवघर के बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना करने आया हूं. यहां मैंने भोलेनाथ से यह प्रार्थना की है कि जो भी भक्त सावन माह में यहां पूजा अर्चना करने आते हैं, उनकी सारी मनोकामना पूरी हो. उन्होंने कहा कि झारखंड, ओडिशा सहित पूरे देशवासियों के मंगलमय जीवन की मैंने कामना की है.
लोगों की मांग पर जगन्नाथ मंदिर का खोला गया रत्नगर्भा खजाना
ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का के खजाना को खोलने की मांग जनता वर्षों से कर रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से यह वादा किया था कि अगर ओडिशा में भाजपा की सरकार बनती है तो मंदिर के खजाने का पाई-पाई का हिसाब हम जनता को देंगे. सरकार बनने के एक माह में ही खजाना खोल गया. यह एक बहुत ही बड़ा कदम है.
बाबा बासुकीनाथ की शरण में मंत्री दीपिका पांडे सिंह
गुरुवार को ही झारखंड सरकार की कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह भी बासुकीनाथ धाम पहुंचीं और भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. मंत्री बनने के बाद पहली बार बासुकीनाथ धाम पहुंचीं मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने बताया कि बाबा बासुकीनाथ धाम में अर्जी लगाने आई हूं. फौजदारी बाबा समस्त राज्यवासियों का कल्याण करें और खासकर किसान वर्ग इस राज्य में खुशहाल रहे ऐसी कामना मैंने बाबा से की. कृषि मंत्री के बासुकीनाथ धाम पहुंचने पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया.
बासुकीनाथ धाम में कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह (ETV Bharat) मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में बहुत काम करना है और मेरे पास समय बहुत कम है. इसलिए हम अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं अब क्षेत्र में काम ही करना है. बासुकीनाथ मंदिर लगातार आते रहे हैं आज मंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं और बाबा से आशीर्वाद लिए की जनता के विश्वास पर खरा उतारे यही कामना है. बता दें कि बासुकीनाथ से सीधे मंत्री सीधे दुमका के लिए रवाना हुईं, वहां एक पुराने मामले में उनको कोर्ट में हाजिर होना है.
इसे भी पढ़ें- देवघर पहुंचे ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, बाबा धाम में पूजा कर लोगों के बेहतर भविष्य के लिए की प्रार्थना - Governor Raghubar Das
इसे भी पढ़ें- कृषि मंत्री बनने के बाद बाबा भोलेनाथ की शरण में दीपिका पांडे सिंह, कहा- किसानों और पशुपालकों के हित में लिए जाएंगे महत्वपूर्ण निर्णय - Agriculture Minister
इसे भी पढ़ें- झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने बासुकिनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजाम