छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

OBC समाज का फूटा गुस्सा, बस्तर में बीजेपी नेताओं का घेरा घर - UPROAR OVER RESERVATION PROCESS

आरक्षण शून्य करने को लेकर बस्तर में OBC समाज का जोरदार प्रदर्शन

Reservation in urban body election
आरक्षण व्यवस्था से ओबीसी वर्ग नाराज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 7:12 PM IST

बस्तर:नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है. चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासी आर पार शुरु हो चुका है. कांग्रेस पार्टी के विरोध के बाद अब ओबीसी समाज के लोगों ने बस्तर में विरोध की आवाज बुलंद की है. ओबीसी समाज के लोगों ने आज एक विशाल मोर्चा जगदलपुर में निकाला. अन्य पिछड़ा जाति के लोगों ने आरक्षण प्रक्रिया में ओबीसी को महत्व नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई. समाज के लोगों ने वन मंत्री केदार कश्यप, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और बस्तर से बीजेपी सांसद महेश कश्यप के आवास का घेराव किया.

आरक्षण व्यवस्था से ओबीसी वर्ग नाराज:ओबीसी समाज के आंदोलन को कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन दिया है. ओबीसी समाज के संभागीय प्रवक्ता देवलाल सूर्यवंशी ने कहा कि हमें ठगने का काम किया गया है. आरक्षण में कटौती के लिए बिल पास किए जा रहे हैं. इसी बिल के जरिए आने वाले दिनों में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया गया. देवलाल सूर्यवंशी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ओबीसी वर्ग का आरक्षण जानबूझकर शून्य कर दिया गया.

बस्तर में बीजेपी नेताओं का घेरा घर (ETV Bharat)
बस्तर में बीजेपी नेताओं का घेरा घर (ETV Bharat)

हमने अपनी मांगों के समर्थन में शासन को ज्ञापन भी सौंपा लेकिन हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई -देवलाल सूर्यवंशी, संभागीय प्रवक्ता, ओबीसी समाज

बस्तर में बीजेपी नेताओं का घेरा घर (ETV Bharat)

सरकार को चेतावनी: जगदलपुर में निकाली गई रैली में शामिल लोगों ने बीजेपी को कड़ी चेतावनी दी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बस्तर सांसद महेश कश्यप को ये याद रखना चाहिए कि ओबीसी वर्ग के ज्यादातर लोग बीजेपी के सपोर्टर हैं. इसके बाद भी ओबीसी समाज के लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे.

पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर हंगामा, भाजपा कंफ्यूज या कांग्रेस कर रही राजनीति ?
दुर्ग को मजबूत मंत्री मिलेगा, सरोज पांडेय का बड़ा बयान, ओबीसी आरक्षण पर भूपेश बघेल को घेरा
छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर घमासान, मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details