बस्तर:नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है. चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासी आर पार शुरु हो चुका है. कांग्रेस पार्टी के विरोध के बाद अब ओबीसी समाज के लोगों ने बस्तर में विरोध की आवाज बुलंद की है. ओबीसी समाज के लोगों ने आज एक विशाल मोर्चा जगदलपुर में निकाला. अन्य पिछड़ा जाति के लोगों ने आरक्षण प्रक्रिया में ओबीसी को महत्व नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई. समाज के लोगों ने वन मंत्री केदार कश्यप, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और बस्तर से बीजेपी सांसद महेश कश्यप के आवास का घेराव किया.
आरक्षण व्यवस्था से ओबीसी वर्ग नाराज:ओबीसी समाज के आंदोलन को कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन दिया है. ओबीसी समाज के संभागीय प्रवक्ता देवलाल सूर्यवंशी ने कहा कि हमें ठगने का काम किया गया है. आरक्षण में कटौती के लिए बिल पास किए जा रहे हैं. इसी बिल के जरिए आने वाले दिनों में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया गया. देवलाल सूर्यवंशी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ओबीसी वर्ग का आरक्षण जानबूझकर शून्य कर दिया गया.