झांसी : जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसको सुनने के बाद हर कोई हैरान है. टहरौली थाना इलाके की रहने वाली नर्सिंग छात्रा ने साथियों के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली और पिता से छह लाख रुपए की फिरौती मांग ली. पुलिस ने पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए छात्रा उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी सुधा सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को टोड़ीफतेपुर थाने में एक लड़की के किडनैपिंग का मामला उसके पिता ने दर्ज कराया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की. सूचना मिलते ही एसएसपी सुधा सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की. जांच के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद सबसे पहले वह मोबाइल बरामद किया गया जिससे फिरौती की रकम मांगी गई थी. उसके बाद नोएडा से लड़की व लड़के को बरामद किया गया. लड़की से पूछताछ की गई. पूछताछ में लड़की ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी.
एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि लड़की ऑनलाइन गेम खेलती थी और इसमें उसने काफी रुपए गवां दिए थे. दोस्तों से उधार लिए गए पैसे वापस करने के लिए वह दबाव में थी. इस दबाव से बचने के लिए उसने अपने ही किडनैपिंग की साजिश रची. साजिश में छात्रा ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग कर रहे अपने एक दोस्त को शामिल किया. छात्रा के दोस्त ने अपने दो दोस्तों को पैसों का लालच देकर उनको इस षड्यंत्र में शामिल कर लिया.