जयपुर.प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने नियुक्ति देने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा को खून से ज्ञापन लिखा. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य महकमे में 8 कैडर पर भर्ती निकाली थी, लेकिन इनमें से एक भी पद पर नियुक्ति नहीं हुई. ऐसे में अब नई सरकार से नर्सिंग ऑफिसर और पैरामेडिकल के भर्तियों को उम्मीद है. ऐसे में अंतिम वरीयता सूची जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने राजस्थान स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान (शिफू) के बाहर डेरा डाला दिया है.
प्रदेश में चिकित्सा महकमे को मजबूत करने के लिए मैनपावर की जरूरत है. इसी को देखते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नर्सिंग ऑफिसर और पैरामेडिकल के 20 हजार से ज्यादा पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया था. इसके तहत नर्सिंग ऑफिसर के 8750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 4847, सहायक रेडियोग्राफर के 1178, लैब टेक्नीशियन के 2190, नेत्र सहायक के 117, डेंटल टेक्निशियन के 151, ईसीजी टेक्निशियन के 246 और फार्मासिस्ट के 3067 पदों पर भर्ती होनी थी. फार्मासिस्ट को छोड़कर बाकी पदों पर प्रोविजनल सूची भी जारी की गई, लेकिन भर्ती एक भी पद पर नहीं हो सकी. इसको लेकर अभ्यर्थियों में सरकार के प्रति रोष देखने को मिला.