रुड़की: प्रदेश में इस समय काला पीलिया यानी कि हेपेटाइटिस-सी तेजी से फैल रहा है. जिस कारण रुड़की सिविल अस्पताल में पिछले चार माह में 120 मरीजों में काला पीलिया यानि हेपेटाइटिस-सी पाया गया है. वहीं इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए सभी मरीजों को अस्पताल में हेपेटाइटिस-सी का इलाज मिल रहा है, वहीं रुड़की अस्पताल में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व अन्य जिलों के मरीज भी बड़ी संख्या में काला पीलिया का इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं.
बताया गया है कि इस बीमारी की दवाई अगर निजी हॉस्पिटल या मेडिकल स्टोर से खरीदी जाए तो वह काफी महंगी होती है. यही वजह है कि ज्यादातर मरीज सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक हेपेटाइटिस-सी (HEPATITIS- C) की बीमारी का इलाज अगर समय पर ना कराया जाए तो यह बीमारी एक भयंकर मोड़ ले लेती है और मरीज का बचना मुश्किल हो जाता है. हालांकि इन दिनों हेपेटाइटिस-सी (HEPATITIS- C) के मरीजों में काफी संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत अन्य जगहों से भी रुड़की के सिविल अस्पताल में दवाई लेने के लिए मरीज पहुंच रहे हैं. वहीं इस भयंकर बीमारी को लेकर रुड़की सिविल अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस ऐके मिश्रा ने बताया कि काला पीलिया यानि हेपेटाइटिस-सी (HEPATITIS- C) का नाम सुनकर हर कोई चौंक जाता है. क्योंकि यह ऐसी गंभीर बीमारी है, पहले अस्पतालों में इस बीमारी की दवाइयां नहीं मिल पाती थी, हालांकि अस्पताल में इस रोग की दवाइयां अभी भी मौजूद नहीं होती हैं.