हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में 39 साइबर ठगों समेत विभिन्न वारदातों में शामिल 90 आरोपी गिरफ्तार - Nuh Police Special Operation - NUH POLICE SPECIAL OPERATION

Nuh Police Special Operation: नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दो दिन चले विशेष अभियान के तहते जगह-जगह छापेमारी की गई. आरोपियों के कब्जे से सामान भी जब्त किया गया है.

Nuh Police Special Operation
Nuh Police Special Operation

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 1, 2024, 11:03 PM IST

Nuh Police Special Operation

नूंह:हरियाणा के नूंह में पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है. विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस ने साइबर अपराधों में लिप्त 39 ठगों समेत विभिन्न मामलों में शामिल 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नूंह की एडिशनल एसपी सोनाक्षी सिंह ने बताया कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर, नरेंद्र बिजारनिया एसपी नूंह के निर्देशानुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कार्रवाई की गई है.

सोनाक्षी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार 90 आरोपियों के कब्जे से 40 मोबाइल फोन, 82 फर्जी सिम कार्ड, 18 हजार रुपये, चोरी की मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किया है. दो दिन चले इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने जगह-जगह जाकर छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि जघन्य अपराधों में शामिल 14 पीओ व बेल जंपर, जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि चोरी की वारदातों में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सोनाक्षी सिंह ने बताया कि जिला पुलिस ने प्रतिबिंब ऐप की सहायता से साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की है. इसके अलावा, मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गलत ढंग से लेन चेंज करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसके तहत 419 वाहन चालक समेत कुल 982 लोगों के चालान किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 19 मोबाइल बरामद - Cyber Crime In Haryana

ये भी पढ़ें:जींद में घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी मौके से फरार - Murder In Jind

ABOUT THE AUTHOR

...view details