नूंह:हरियाणा के नूंह में पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है. विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस ने साइबर अपराधों में लिप्त 39 ठगों समेत विभिन्न मामलों में शामिल 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नूंह की एडिशनल एसपी सोनाक्षी सिंह ने बताया कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर, नरेंद्र बिजारनिया एसपी नूंह के निर्देशानुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कार्रवाई की गई है.
सोनाक्षी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार 90 आरोपियों के कब्जे से 40 मोबाइल फोन, 82 फर्जी सिम कार्ड, 18 हजार रुपये, चोरी की मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किया है. दो दिन चले इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने जगह-जगह जाकर छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि जघन्य अपराधों में शामिल 14 पीओ व बेल जंपर, जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि चोरी की वारदातों में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.