नूंह: अरावली पर्वतमाला के साथ लगते गुरुग्राम और मेवात जिले में जंगल सफारी परियोजना का काम इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है. पहले इस परियोजना को सिर्फ टूरिज्म विभाग देख रहा था, लेकिन अब वन विभाग और टूरिज्म विभाग के सामंजस्य से इस परियोजना पर काम किया जा रहा है. ये बेहद ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिससे दोनों जिलों में रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. ये बात नूंह उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
विश्वविद्यालय निर्माण की मांग पर दिया ये जवाब : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने इसके अलावा लंबे समय से चली आ रही विश्वविद्यालय की मांग पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये बेहद लंबे समय से इलाके के लोगों की मांग है. सरकार में यह प्रोजेक्ट विचाराधीन है. जमीन देने के लिए कई ग्राम पंचायत पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ पंचायतों ने लिखित में भी यूनिवर्सिटी के लिए जगह दी है. उपायुक्त ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण जमीन की उपलब्धता का विषय है और इसमें नूंह प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि यूजीसी ने विश्वविद्यालय बनाने के लिए लैंड नियमों में भी बदलाव किया है.