हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

2025 के अंत तक नूंह को मिल सकती है यूनिवर्सिटी और जंगल सफारी की सौगात, विकास को लगेंगे पंख - NUH DEVELOPMENT

नूंह को 2025 के अंत तक विश्वविद्यालय और जंगल सफारी की सौगात मिल सकती है. नूंह उपायुक्त ने ये बात कही है.

NUH DEVELOPMENT
नूंह में जंगल सफारी जल्द (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 9:59 PM IST

नूंह: अरावली पर्वतमाला के साथ लगते गुरुग्राम और मेवात जिले में जंगल सफारी परियोजना का काम इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है. पहले इस परियोजना को सिर्फ टूरिज्म विभाग देख रहा था, लेकिन अब वन विभाग और टूरिज्म विभाग के सामंजस्य से इस परियोजना पर काम किया जा रहा है. ये बेहद ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिससे दोनों जिलों में रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. ये बात नूंह उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

विश्वविद्यालय निर्माण की मांग पर दिया ये जवाब : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने इसके अलावा लंबे समय से चली आ रही विश्वविद्यालय की मांग पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये बेहद लंबे समय से इलाके के लोगों की मांग है. सरकार में यह प्रोजेक्ट विचाराधीन है. जमीन देने के लिए कई ग्राम पंचायत पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ पंचायतों ने लिखित में भी यूनिवर्सिटी के लिए जगह दी है. उपायुक्त ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण जमीन की उपलब्धता का विषय है और इसमें नूंह प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि यूजीसी ने विश्वविद्यालय बनाने के लिए लैंड नियमों में भी बदलाव किया है.

नूंह में जंगल सफारी जल्द (Etv Bharat)

दोनों परियोजनाओं से होगा मेवात का विकास : डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि वर्ष 2025 के अंत तक अच्छी खबर नूंह जिले के लोगों के लिए मिल सकती है. इसको लेकर लगातार बैठकों का दौरा चल रहा है. ये दो बड़ी परियोजना वर्ष 2025 में अगर नूंह जिले के खाते में आती हैं तो मेवात के विकास में दोनों ही परियोजनाएं बड़ा बदलाव ला सकती हैं. कुल मिलाकर जंगल सफारी और विश्वविद्यालय जैसी हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर दिखाई दे रही है. इस बात का खुलासा डीसी नूंह ने बातचीत के दौरान किया है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में जंगल सफारी का प्रस्ताव तैयार, विश्व वन्यजीव दिवस पर शुभारंभ करने की तैयारी

इसे भी पढ़ें :देश के 37 सेवानिवृत्त वन अधिकारियों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बोले- अरावली को सफारी की नहीं संरक्षण की जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details