नूंह: जिले के पुनहाना थाना क्षेत्र के नेवाना गांव में एक 22 साल की विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का संगीन आरोप लगाया है. विवाहिता की मौत की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया, फिर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है.
"बहन को तंग कर रहा था ससुराल पक्ष" : पुलिस को दी गई शिकायत में मृतका तरफीना पुत्री इलियास के भाई तौफीक ने बताया कि "लगभग तीन साल पहले उन्होंने अपनी बहन की शादी तलहा पुत्र अतर खान निवासी नैवाना के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार मोटरसाइकिल और घर का सभी जरूरी सामान दान दहेज में दिया था. जिसको लेकर ससुराल पक्ष के लोग उनके द्वारा दिए गए दान दहेज को लेकर खुश नहीं थे और लगातार शादी के बाद से ही उनकी बहन को तंग कर रहे थे."
संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत (ETV Bharat) परिजनों के साथ भी ससुराल पक्ष ने की हाथापाई : उन्होंने बताया कि "उनके पास फोन आया कि उनकी बहन की तबियत खराब है, जिसे वो अलवर लेकर जा रहे हैं. जब वो अपनी बहन के ससुराल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी बहन को मार दिया गया है. जब उनके साथ उनके परिवार की महिलाओं ने मृतक तफरीना को देखना चाहा तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ हाथापाई करते हुए देखने से मना कर दिया, जिसको लेकर हमारा शक यकीन में बदल गया."
गर्दन पर चोट के निशान थे : उन्होंने बताया कि "हमारी बहन के शरीर पर चोट के निशान थे, वहीं गर्दन पर भी कई निशान थे. उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी." इस मामले में जांच अधिकारी "नरेश कुमार का कहना है कि मृतका तरफीना के भाई तौफीक की शिकायत पर ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा".
इसे भी पढ़ें :संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाये हत्या के आरोप