नूंह: हरियाणा में नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ आठ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. इनके पास से 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जबकि 15 फर्जी सिम कार्ड भी मिले हैं. जानकारी के अनुसार, ये आरोपी सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे और उनसे ठगी करते थे.
आरोपियों को किया गिरफ्तार: नूंह डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई. इन सभी को क्षेत्र के मालब-बाई कच्चा रास्ता, तावडू घाटी नियर बंद कांटा, बीबीपुर मोड पुलिस चौकी जयसिंहपुर, टाइ गांव की पुलिया के पास, घासेड़ा, बंद फैक्ट्री निजामपुर, नंगली रोड आदि से ठिकानों से दबोचा गया.