दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर NTPC के रिटायर्ड अधिकारी से 2.51 करोड़ की ठगी - Cyber FRAUD CASE in Noida

नोएडा में लगातार साइबर अपराध की वारदातों में इजाफा देखा जा रहा है. अब सेक्टर 75 स्थित सोसाइटी में रहने वाले एनटीपीसी के रिटायर्ड अधिकारी से साइबर ठगों ने 2.51 लाख रुपये की ठगी कर ली है.

NTPC के रिटायर्ड अधिकारी से 2.51 करोड़ की ठगी
NTPC के रिटायर्ड अधिकारी से 2.51 करोड़ की ठगी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 9, 2024, 8:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:साइबर अपराधियों ने नोएडा में रहने वाले एनटीपीसी के रिटायर्ड अधिकारी को मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर ली है. आरोपियों ने पीड़ित को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित ने इसको लेकर साइबर क्राइम थाने में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है.

दरअसल, सेक्टर 75 स्थित फ्यूटेक गेटवे सोसाइटी में रहने वाले राजीव कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था. इसमें अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करके लाखों कमाने की बात कही गई. इस दौरान खुद को प्रोफेसर बताने वाले सोहेल राजपूत नाम के एक व्यक्ति से उनकी बातचीत हुई. जिसने उनको अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज और आईपीओ, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करके लाखों कमाने की बात कही.

आरोपी ने उनको एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया. इसमें पहले से 110 लोग जुड़े थे. ग्रुप में रोजाना शेयर बाजार और आईपीओ को लेकर जानकारी दी जाती थी. इस दौरान ग्रुप से जुड़े लोगों ने उनसे व्यक्तिगत बात करनी शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने उनको ऑनलाइन पेज की रेटिंग और रिव्यू का टास्क दिया, जिसको उन्होंने पूरा किया. इससे उनको कुछ फायदा हुआ. ठगों ने उनको दूसरे टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए टास्क दिया. इस दौरान उन्होंने कई अमेरिकी कंपनियों के शेयर में निवेश किया.

इसके साथ ही आरोपियों के बताए अनुसार उन्होंने कई आईपीओ में भी निवेश कर दिया. पीड़ित ने बताया कि ठगों ने उनके पास ई ट्रेड ऐप को डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा. जिसको मॉर्गन स्टेनली का एचएनआई प्लेटफार्म बताया गया. ठगों के दिए गए ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उसमें भारतीय और अमेरिकी स्टॉक में निवेश करने की सुविधा थी. साथ ही रुपये को डॉलर में बदलने की भी सुविधा दी गई थी. ठग शेयर बाजार को लेकर उनको ऑनलाइन लेक्चर भी देते थे. इस दौरान ठगों के द्वारा दिए गए ऐप में उनके निवेश किए गए रुपये लगातार बढ़ते दिख रहे थे. जिसकी वजह से वह रुपये निवेश करते गए.

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कुल दो करोड़ 51 लाख 49,957 रुपये निवेश कर दिया. वह जब अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगे तो उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया गया. उन्होंने आरोपियों से वापस से अकाउंट खोलने के लिए कहा तो उन्होंने और रुपये निवेश करने के लिए कहा. जब उन्होंने अपने निवेश किए रुपये वापस मांगे तो उनको व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर कर दिया गया.

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने इसको लेकर ऑनलाइन सर्च किया तो मीडिया रिपोर्ट के जरिए उनको इस स्कैम की जानकारी हुई. घटना के बाद पीड़ित सदमे में है. पीड़ित ने बताया कि ठगों ने उनकी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई को हड़प लिया. थाना प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details